जयपुर. नवगठित नगर निगम में होने वाले प्रस्तावित चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भले ही राहत ना मिल पाई हो लेकिन भाजपा ने इन चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश भाजपा ने इन चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का भी गठन कर दिया है, जिसमें प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, सर्वण बगड़ी और मधु कुमावत के साथ ही एच खान और मीनाक्षी पारीक को शामिल किया गया है. यह कमेटी चुनाव के दौरान प्रचार और बैठकों के साथ ही अन्य गतिविधियों पर काम करेगी.
कमेटी की पहली बैठक प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने ले ली है, जिसमें चुनाव के संबंध में सभी पहलुओं पर चर्चा की गई है. जयपुर नगर निगम सहित अन्य नगर निगमों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो, इसलिए इस कमेटी का गठन किया गया है. हालांकि, अब इन चुनावों के लिए आगे और भी कमेटियों का गठन होना प्रस्तावित है.
विधि प्रकोष्ठ की बैठक में दी गई नियम और उप नियम की जानकारी
गुरुवार को जयपुर नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं की ओर से चुनाव के नियम और उप नियम की जानकारी दी गई. साथ ही आम कार्यकर्ताओं को इससे जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए बैठक हुई, जिसमें निगम चुनाव में प्रत्याशियों की योग्यता में कानूनी पहलुओं पर चर्चा हुई.
पढ़ें- गहलोत सरकार को 'सुप्रीम' झटका, जोशी बोले- निकाय चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बड़ी चुनौती
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुनील सिंह नरूका की मौजूदगी में हुई इस बैठक में जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि नगर निगम चुनाव में पार्टी की ओर से आवेदनकर्ता से संपूर्ण लीगल जानकारी प्राप्त की जाएगी.
नरूका ने कहा कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 के गाइडलाइन की अनुपालना सही रूप से हो, इसकी भी जानकारी आमजन तक पहुंचाना चाहिए. बैठक में मौजूद राघव शर्मा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शहर और विधानसभा में विधि प्रकोष्ठ की टीम कानूनी पहलुओं की सही जानकारी देने हेतु हमारे साथ रहेगी. उन्होंने कहा कि हम जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर का बोर्ड बनाएंगे.