जयपुर. कांग्रेसी नेता डॉक्टर हरि सिंह की ओर से सांसद हनुमान बेनीवाल और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर की गई टिप्पणी पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा नेताओं के अनुसार डॉ. हरि सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं से इस प्रकार के बयान और जाति विशेष का नाम लेकर टीका टिप्पणी की उम्मीद या अपेक्षा नहीं की जा सकती.
बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज के अनुसार हनुमान बेनीवाल प्रदेश में तीन बार विधायक और मौजूदा सांसद है. एक जनप्रतिनिधि के रूप में बेनीवाल ने खुद को साबित किया है और सभी जातियों के लोग उन्हें वोट भी देते हैं. ऐसे में बेनीवाल का नाम लेकर और जाति के आधार पर इस प्रकार के बयान देना डॉ. हरि सिंह को इस उम्र में शोभा नहीं देता.
गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता डॉ. हरि सिंह ने अपने एक बयान में हनुमान बेनीवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा था कि जाट समाज को सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी ने पहुंचाया है तो वह हनुमान बेनीवाल ही हैं. वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए हरि सिंह ने कहा की बेनीवाल को राजपूत समाज का वोट दिलवाने का काम शेखावत ने ही किया है.