जयपुर. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. शीशराम ओला (Shish Ram Ola) पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की टिप्पणी ने सियासत को सुलगा दिया है.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) जाट समाज से आते हैं. उन्होंने गौरव भाटिया के ट्वीट को लेकर सतीश पूनिया से पूछा कि- 'पद्मश्री के सम्मान से सम्मानित किसानों के गौरव रहे शीशराम ओला के बारे में की गई यह टिप्पणी शर्मनाक और निंदनीय है. क्या आप भी आपकी पार्टी के इन सज्जन महानुभाव के ऐसे विचारों से सहमत हैं. आखिर किसान कौम से इतनी नफरत क्यों है भाजपा को'
डोटासरा ने भाजपा से मांग की है कि वह इस टिप्पणी को लेकर माफी मांगे. साथ ही डोटासरा ने कहा है कि जेपी नड्डा को ऐसे बकवास लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर किसान विरोधी होने का आरोप लगा दिया. डोटासरा ने कहा कि ऐसे किसान नेता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने जो टिप्पणी की है वह भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर कर रही है.
उन्होंने कहा कि बसपा से आया हुआ एक व्यक्ति इस तरीके की निंदनीय टिप्पणी करता है और बीजेपी के लोग उसे प्रमोट करते हैं. डोटासरा ने कहा कि अगर राजस्थान के किसी भाजपा नेता में हिम्मत है तो इस टिप्पणी को सही कहे. डोटासरा ने कहा कि इस तरीके की अमर्यादित टिप्पणी शीशराम ओला के लिए करने वाले बकवास लोगों को भाजपा से निकलना चाहिए.
पढ़ें- क्यों पुलिस हमारी बेटियों को दरिदों से नहीं बचा पा रही: केंद्रीय मंत्री शेखावत
बता दें, शीशराम ओला कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज जाट नेता रहे, जो 8 बार विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री भी रहे. उसके बाद 11वीं लोकसभा से 15वीं लोकसभा तक लगातार सांसद चुने गए. ओला 11वीं लोकसभा और 15वीं लोकसभा में मनमोहन सिंह सरकार के समय मंत्री भी रहे.