जयपुर. भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करते हुए राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्तियां (organisational change in BJP) की गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद अरुण सिंह को राजस्थान के प्रभारी के रूप में यथावत रखा गया है. जबकि सह प्रभारी भारती बेन शियाल को हटाकर विजया राहटकर को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, राजस्थान के वरिष्ठ नेता ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.
शुक्रवार शाम दिल्ली से जारी हुई राज्यों के संगठनात्मक प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची में कुल 15 प्रदेशों में (Changes in Rajasthan BJP) यह नियुक्तियां की गई हैं. राजस्थान की दृष्टि से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को अहम जिम्मेदारी दी गई है. पिछले दिनों माथुर को केंद्रीय चुनाव समिति में स्थान मिला था और अब उन्हें संगठनात्मक रूप से छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. वहीं, माथुर के साथ छत्तीसगढ़ में नितिन नवीन को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
अरुण सिंह यथावत भारती बेन को बदला : इन नियुक्तियों में राजस्थान से मौजूदा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री (BJP released list of new state incharge) अरुण सिंह को यथावत रखा गया है. लेकिन राजस्थान सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे सांसद भारती बेन शियाल को हटाकर अब सह प्रभारी की जिम्मेदारी भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर को सौंपी गई है. यानी प्रदेश के सह प्रभारी पद पर बदलाव किया गया है. जबकि प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को यथावत रखने से ये संभावना जताई जा रही है कि अगले विधानसभा चुनाव तक प्रभारी के तौर पर अरुण सिंह को यथावत रखा जा सकता है.
सूची में बिहार में विनोद तावड़े, दादर और नागर हवेली में विनोद सोनकर, हरियाणा में बिप्लब कुमार देव, झारखंड में लक्ष्मीकांत बाजपेयी, केरल में प्रकाश जावड़ेकर, लक्ष्यदीप में राधा मोहन अग्रवाल, मध्यप्रदेश में पी मुरलीधर राव, पंजाब में विजय भाई रुपाणी, तेलंगाना में तरुण चुघ, चंडीगढ़ में विजय भाई रुपाणी, त्रिपुरा में डॉ. महेश शर्मा, पश्चिम बंगाल में मंगल पांडे और नार्थ-ईस्ट प्रदेश में डॉ. संबित पात्रा को जिम्मेदारी दी गई है.