जयपुर. शहर भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. रामचरण बोहरा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित करवाए जाने वाली सहायक आचार्य यानी कॉलेज लेक्चरर भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने और परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाने की मांग की है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बोहरा ने बताया कि कॉलेज लेक्चरर अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात करके अवगत कराया था कि आरपीएससी द्वारा वर्ष 2020 में विज्ञप्ति जारी की थी. जिसमें 918 पदों पर कॉलेज लेक्चरर की भर्ती की बात कही गई थी. जबकि 2013 के बाद से कॉलेज लेक्चरर की परीक्षा का आयोजन ही नहीं हुआ है. इतने साल बाद केवल 918 पदों की ही विज्ञप्ति जारी की गई जो काफी कम है.
सांसद बोहरा ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती के परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव किया और नए पाठ्यक्रम को जारी करने से पहले ही परीक्षा की डेट 4 अप्रैल से 2 मई 2021 भी अनाउंस कर दी. जिसके चलते अभ्यर्थियों को तैयारी का समय नहीं मिल पाया है. रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि कॉलेज लेक्चरर की भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई जाए और परीक्षा की डेट को भी आगे बढ़ाया जाए. जिससे की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को राहत मिल सके.