जयपुर. प्रदेश में कथित रूप से कोरोना के पीड़ित मरीजों के इलाज और प्रबंधन को लेकर भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. भाजपा के विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने एक बयान जारी कर कहा है कि गहलोत स्वयं अपनी पीठ थपथपाने और केंद्र को कोसने में अपना समय गवा रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री पहले प्रदेश को बेहतर तरीके से संभाले और कोरोना से त्रस्त जनता की रक्षा कर उन्हें राहत दें.
देवनानी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया कि भीलवाड़ा मॉडल देश को देने का ज्ञान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देते हैं, लेकिन पहले उन्हें अपने गृह जिले जोधपुर और प्रदेश की राजधानी जयपुर में सख्ती से लागू करना चाहिए, जो वो करने में नाकाम साबित हुए हैं. देवनानी ने कहा कि यहां पर 'पर उपदेश कुशल बहुतेरे' नामक कहावत भी चरितार्थ होती है, क्योंकि गहलोत जिस मॉडल को देश को देने की पैरवी कर रहे हैं उसे स्वयं भी अब तक अपने गृह जिले जोधपुर और राजधानी जयपुर में लागू तक नहीं कर पाए हैं.
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के अनुसार कोरोना से जोधपुर, जयपुर सहित पूरे प्रदेश की जनता का हालत बेहाल है और यह जगजाहिर भी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय पर मरीजों की जांच नहीं हो पा रही और अस्पतालों में ऑक्सीजन कम पड़ने लगी है, जिससे लोग दम तोड़ रहे हैं. लेकिन जनता को राहत देने के बजाय राज्य सरकार अब मरीजों के आंकड़े तक छुपाने लगी है.