जयपुर. विधानसभा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर की गई टिप्पणी के बाद उपजे विवाद के बाद भाजपा ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था. भाजपा का यह अनिश्चितकालीन धरना स्पीकर सीपी जोशी के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया. यह धरना भाजपा विधायक वेल में कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार डेढ़ घंटे बाद इस गतिरोध को खत्म करने की पहल की गई. पहले भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख, किरण माहेश्वरी और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ स्पीकर के बुलावे पर उनके चेंबर में गए. चेंबर में वार्ता के बाद खुद स्पीकर सीपी जोशी उनके साथ सदन में आए और धरने पर बैठे भाजपा विधायकों से बात की.
पढ़ें- राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, लेकिन वेल में जारी है भाजपा विधायकों का धरना, आखिर क्यों...
स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि सदन पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों के सहयोग से चलेगा. उन्होंने कहा, कि उनकी मंशा किसी के लोकतांत्रिक अधिकारों की अवहेलना करने का नहीं था. वे चाहते हैं कि सब के सहयोग से सदन की कार्यवाही चले और उसके बेहतर परिणाम भी सामने आ सके. स्पीकर ने इस दौरान यह भी कहा, कि जो विवादित टिप्पणी नेता प्रतिपक्ष को लेकर यूडीएच मंत्री ने की थी उसे भी प्रोसिडिंग से हटाया जाएगा.