ETV Bharat / city

खाचरियावास के बयान पर बरसे रामलाल शर्मा, कहा- जो राज्य सरकार केंद्र की ओर से दी जा रही सहायता आमजन तक पहुंचाने में विफल, उसे लगेगा पाप

author img

By

Published : May 13, 2021, 2:26 PM IST

प्रदेश में कोरोना महामारी विकराल रूप लेती जा रही है, लेकिन इसके साथ ही सियासी संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. खास तौर पर इस महामारी के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार के मंत्री केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को कोस रहे हैं तो भाजपा नेता प्रदेश कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दे रहे हैं. बुधवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के केंद्र सरकार और भाजपा पर लगाए आरोपों पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने पटवार किया है.

ramlal sharma chomu mla
भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के बयान पर रामलाल शर्मा ने पटवार किया है. शर्मा ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा मीडिया को दिए गए वक्तव्य पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार कोविड मरीजों को बचाने के लिए जो व्यवस्थाएं की जा सकती हैं, उन पर ध्यान दे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा...

शर्मा ने कहा कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास प्रेस से बात करते हुए बहुत तेजी से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि पाप लगेगा तुम्हें ! निश्चित रूप से पाप तो उन लोगों को लगेगा, जिन्होंने समय रहते काम नहीं किया. क्यों नहीं आपने 1500 वेंटिलेटर जो प्रधानमंत्री केयर फंड से आए, वो आज कितने जनता के काम आ रहे हैं? पाप उन लोगों को लगेगा जिन्हें जयपुर, अजमेर, बीकानेर और अलवर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भारत सरकार ने पैसे दिए. क्यों नहीं आपने ऑक्सीजन प्लांट लगाए. जिस तरीके का आप व्यवहार कर रहे हो कि भारत सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है.

पढ़ें : पुलिस हिरासत में मौत के बाद टोंक में बवाल, उग्र भीड़ ने पुलिस गाड़ी को किया आग के हवाले

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि महाराष्ट्र के अंदर किसकी सरकार है. महाराष्ट्र के अंदर कितनी ऑक्सीजन की आवंटन की जा रही है, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के अंदर ऑक्सीजन सप्लाई भारत सरकार कर रही है. वहां किसकी सरकार है ?

ऑक्सीजन केंद्र सरकार दे रही है, लेकिन राजस्थान सरकार के पास टैंकर भी नहीं : रामलाल

रामलाल शर्मा ने कहा कि मंत्री खाचरियावास कहते हैं कि सरकार भारत सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि ऑक्सीजन जितनी चाहिए, उतनी देने के लिए भारत सरकार तैयार है. लेकिन आपके पास ऑक्सीजन को वितरण करने के लिए कितने टैंकर हैं ? आप कितने टैंकरों से ऑक्सीजन उठा पाओगे ? कम से कम राजस्थान की जनता को आप यह भी तो बताओ और फिर मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि राजस्थान के अंदर आपका जो स्वास्थ्य महकमा है, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र इन पर कितने कोविड मरीजों को लाभ दिया जा रहा है.

रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि राजस्थान के अंदर एक भी सीएचसी एवं पीएचसी के अंदर कोविड-19 मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. पाप उन लोगों को लगेगा, जो आज कोविड-19 बीमारी से जूझ रहे हैं, जो संघर्ष कर रहे हैं उसके उपरांत भी सरकारी संस्थाओं के अंदर उनको इलाज नहीं मिल रहा है.

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के बयान पर रामलाल शर्मा ने पटवार किया है. शर्मा ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा मीडिया को दिए गए वक्तव्य पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार कोविड मरीजों को बचाने के लिए जो व्यवस्थाएं की जा सकती हैं, उन पर ध्यान दे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा...

शर्मा ने कहा कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास प्रेस से बात करते हुए बहुत तेजी से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि पाप लगेगा तुम्हें ! निश्चित रूप से पाप तो उन लोगों को लगेगा, जिन्होंने समय रहते काम नहीं किया. क्यों नहीं आपने 1500 वेंटिलेटर जो प्रधानमंत्री केयर फंड से आए, वो आज कितने जनता के काम आ रहे हैं? पाप उन लोगों को लगेगा जिन्हें जयपुर, अजमेर, बीकानेर और अलवर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भारत सरकार ने पैसे दिए. क्यों नहीं आपने ऑक्सीजन प्लांट लगाए. जिस तरीके का आप व्यवहार कर रहे हो कि भारत सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है.

पढ़ें : पुलिस हिरासत में मौत के बाद टोंक में बवाल, उग्र भीड़ ने पुलिस गाड़ी को किया आग के हवाले

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि महाराष्ट्र के अंदर किसकी सरकार है. महाराष्ट्र के अंदर कितनी ऑक्सीजन की आवंटन की जा रही है, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के अंदर ऑक्सीजन सप्लाई भारत सरकार कर रही है. वहां किसकी सरकार है ?

ऑक्सीजन केंद्र सरकार दे रही है, लेकिन राजस्थान सरकार के पास टैंकर भी नहीं : रामलाल

रामलाल शर्मा ने कहा कि मंत्री खाचरियावास कहते हैं कि सरकार भारत सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि ऑक्सीजन जितनी चाहिए, उतनी देने के लिए भारत सरकार तैयार है. लेकिन आपके पास ऑक्सीजन को वितरण करने के लिए कितने टैंकर हैं ? आप कितने टैंकरों से ऑक्सीजन उठा पाओगे ? कम से कम राजस्थान की जनता को आप यह भी तो बताओ और फिर मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि राजस्थान के अंदर आपका जो स्वास्थ्य महकमा है, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र इन पर कितने कोविड मरीजों को लाभ दिया जा रहा है.

रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि राजस्थान के अंदर एक भी सीएचसी एवं पीएचसी के अंदर कोविड-19 मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. पाप उन लोगों को लगेगा, जो आज कोविड-19 बीमारी से जूझ रहे हैं, जो संघर्ष कर रहे हैं उसके उपरांत भी सरकारी संस्थाओं के अंदर उनको इलाज नहीं मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.