जयपुर. प्रदेश में करीब एक महीने बाद गर्मियों की शुरुआत होगी, लेकिन पहले ही राजस्थान विधानसभा में विधायक अपने क्षेत्र में हो रही पेयजल किल्लत के मामले उठा रहे हैं. शुक्रवार को फुलेरा से आने वाले भाजपा विधायक निर्मल कुमावत ने अपने क्षेत्र में पेयजल किल्लत का मामला उठाया और कहा कि फुलेरा अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में लोगों को 48 घंटे में एक बार पेयजल मिल रहा है, जिससे उनको भारी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
कुमावत ने शून्यकाल में नियम 295 के तहत ये मामला उठाते हुए पेयजल मंत्री से इस समस्या के समाधान की मांग रखी. कुमावत का कहना था कि फुलेरा बीसलपुर से जुड़ा है. लेकिन फिर भी यहा के बाशिंदों को गंभीर पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.
पढ़ें- गहलोत सरकार का दिल भी छोटा, हाथ भी छोटे और कर्म भी छोटेः सतीश पूनिया
निर्मल कुमावत के अनुसार गंभीर पेयजल संकट होने के चलते आने वाली गर्मियों में लोग मजबूर होंगे और क्षेत्र की जनता को प्रदर्शन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों को भी उनके साथ खड़े रहना पड़ेगा. कुमावत के अनुसार बिना प्रदर्शन के इस सरकार में शायद ही मांग पूरी हो.