ETV Bharat / city

आर्टिकल 370 का संकल्प पारित होते ही इस BJP विधायक का भी 'संकल्प' हुआ पूरा...1990 से जारी था - madan dilawar on artcle370

राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प पारित होने के साथ ही राजस्थान के भाजपा विधायक मदन दिलावर का भी संकल्प पूरा हो गया जो फरवरी 1990 में उन्होंने लिया था.

madan dilawar bjp mla, article370
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 4:16 PM IST

जयपुर. रामगंज से भाजपा विधायक दिलावर ने 29 साल पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 नहीं हटती वे किसी भी आरामदायक बिस्तर, पलंग पर नहीं सोएंगे. अब मदन दिलावर का संकल्प पूरा हो गया, लिहाजा वह जमीन पर चटाई या दरी बिछाकर नहीं, बल्कि पलंग पर आरामदायक बिस्तर पर सो सकेंगे.

भाजपा विधायक का संकल्प हुआ पूरा

'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है' का नारा हुआ साकार...
मदन दिलावर के अनुसार वह शुरू से ही यह नारा लगाते हैं 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है,' लेकिन ये नारा वास्तविकता में अब साकार हुआ है. क्योंकि पहले जब वो नारा लगाया करते थे तब लोग कहते थे कि जम्मू-कश्मीर में तो अलग संविधान है.

पढ़ें: भाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन

क्योंकि वहां कानून भी अलग है, तब लगा यह नारा जब तक साकार नहीं होगा तब तक मैं आरामदायक बिस्तर पर और पलंग पर नहीं सोऊंगा. दिलावर के अनुसार एक देश संविधान और एक विधान का सपना अब साकार हुआ है. हालांकि जब पूछा गया कि वह आरामदायक बिस्तर पर अब सोएंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि अब वह इस पर विचार करेंगे.

जयपुर. रामगंज से भाजपा विधायक दिलावर ने 29 साल पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 नहीं हटती वे किसी भी आरामदायक बिस्तर, पलंग पर नहीं सोएंगे. अब मदन दिलावर का संकल्प पूरा हो गया, लिहाजा वह जमीन पर चटाई या दरी बिछाकर नहीं, बल्कि पलंग पर आरामदायक बिस्तर पर सो सकेंगे.

भाजपा विधायक का संकल्प हुआ पूरा

'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है' का नारा हुआ साकार...
मदन दिलावर के अनुसार वह शुरू से ही यह नारा लगाते हैं 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है,' लेकिन ये नारा वास्तविकता में अब साकार हुआ है. क्योंकि पहले जब वो नारा लगाया करते थे तब लोग कहते थे कि जम्मू-कश्मीर में तो अलग संविधान है.

पढ़ें: भाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन

क्योंकि वहां कानून भी अलग है, तब लगा यह नारा जब तक साकार नहीं होगा तब तक मैं आरामदायक बिस्तर पर और पलंग पर नहीं सोऊंगा. दिलावर के अनुसार एक देश संविधान और एक विधान का सपना अब साकार हुआ है. हालांकि जब पूछा गया कि वह आरामदायक बिस्तर पर अब सोएंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि अब वह इस पर विचार करेंगे.

Intro:राज्यसभा में आर्टिकल 370 का संकल्प पारित होने के साथ ही विधायक मदन दिलावर का संकल्प हुआ पूरा

जम्मू कश्मीर आर्टिकल 370 हटने के बाद अब आरामदायक बिस्तर पर सो सकेंगे विधायक मदन दिलावर

जयपुर (इंट्रो)
राज्यसभा में जम्मू कश्मीर आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प पारित होने के साथ ही राजस्थान के भाजपा विधायक मदन दिलावर संकल्प पूरा हो गया जो फरवरी 1990 में उन्होंने लिया था। दिलावर ने 29 साल पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 नहीं हटती वे किसी भी आरामदायक बिस्तर पलंग पर नहीं सोएंगे। अब मदन दिलावर का संकल्प पूरा हो गया लिहाजा वह जमीन पर चटाई या दरी बिछाकर नाही बल्कि पलंग पर आरामदायक बिस्तर पर सो सकेंगे।

जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है का नारा हुआ साकार -दिलावर

मदन दिलावर के अनुसार वह शुरू से ही यह नारा लगाते हैं "जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है" लेकिन ये नारा वास्तविकता में अब साकार हुआ है क्योंकि पहले जब वो नारा लगाया करते थे तब लोग कहते थे जम्मू कश्मीर में तो अलग संविधान है क्योंकि वहां कानून भी अलग है,तब लगा यह नारा जब तक साकार नहीं होगा तब तक मैं आरामदायक बिस्तर पर और पलंग पर नहीं सोऊंगा। दिलावर के अनुसार एक देश संविधान और एक विधान का सपना अब साकार हुआ है हालांकि जब पूछा गया कि वह आरामदायक बिस्तर पर अब सोएंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि अब वह इस पर विचार करेंगे।

वन टू वन- मदन दिलावर, भाजपा विधायक, रामगंज मंडी


Body:वन टू वन- मदन दिलावर, भाजपा विधायक, रामगंज मंडी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.