जयपुर. प्रदेश में उफान मारती सियासत के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी चर्चाओं में है. अब तक इस पूरे सियासी घटनाक्रम से वसुंधरा राजे दूर ही रही और चर्चा इसलिए भी कि इस सियासत के बीच बार-बार किसी ना किसी तरह उनका नाम उछलता रहा. सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से ट्विटर के जरिए वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के गठजोड़ के आरोप पर अब भाजपा में घमासान है.
-
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तक इस मामले में बेनीवाल को नसीहत दे रहे हैं, जबकि बेनीवाल कहते हैं कि उनका यह ट्वीट उनके स्टाफ ने डाल दिया क्योंकि उन्होंने मीडिया में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
-
प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
पढ़ें- LIVE : सचिन पायलट गुट की HC में दलील, विधानसभा के बाहर लागू नहीं होता व्हिप
वसुंधरा का नाम इस मामले में नहीं घसीटा जाना चाहिएः पूनिया
मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि वसुंधरा राजे हमारी सम्मानित नेत्री हैं और भाजपा में उनका और उनके परिवार का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने यह भी कहा इस तरह के मामलों में वसुंधरा राजे का नाम नहीं घसीटा जाना चाहिए. पूनिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उन्होंने और नेता प्रतिपक्ष ने भी इस मामले में हनुमान बेनीवाल को नसीहत दे दी है.
कटारिया ने बेनीवाल को किया फोन
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया हनुमान बेनीवाल की ओर से वसुंधरा राजे पर ट्विटर के जरिए लगाए गए आरोपों पर आगे बढ़कर हस्तक्षेप किया. कटारिया ने बेनीवाल को फोन कर कहा कि सहयोगी दल के रूप में इस प्रकार की टिप्पणी उचित नहीं है. साथ ही उन्होंने बेनीवाल को मर्यादाओं का ध्यान रखने को कहा.
वहीं, जब कटारिया ने मामले में बेनीवाल से बात की तो उन्होंने सफाई में कहा उनका ये ट्वीट उनके स्टाफ में डाल दिया, जबकि उन्होंने मीडिया में ऐसा कोई बयान नहीं दिया.
पढ़ें- शेखावत पर लगाए गए आरोप निराधार, मानहानि सहित कई विकल्प BJP के पास खुले हैं: सतीश पूनिया
वहीं, वसुंधरा राजे की इस पूरी सियासी घटनाक्रम से दूरी के सवाल पर कटारिया ने साफ किया कि जब कुछ बड़े निर्णय के लिए बैठक किया जाएगा, तब हम वसुंधरा को बुला लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी भी वसुंधरा राजे हमारे संपर्क में है.