जयपुर. महुआ में पुजारी शंभू दयाल की मौत के मामले में जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहा भाजपा और ब्राह्मण संगठनों ने शुक्रवार को भी सिविल लाइंस फाटक पर अपना अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा. हालांकि, इस दौरान भाजपा नेताओं ने यहां रामधुनी और भजन गाकर प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
प्रदर्शनकारियों ने यहां अनिश्चितकालीन धरने के साथ ही स्थाई रूप से टेंट भी लगा लिया है. जिससे जब तक मांग पूरी ना हो, धरना जारी रखा जा सके. वहीं धरना स्थल पर पुजारी शंभू दयाल का शव भी रखा हुआ है. रामधुनी और भोजन कर रहे भाजपा नेताओं में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें. पुजारी शंभू मर्डर केस: शव डीप फ्रीजर के लिए बिजली कनेक्शन से रोका तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक
भाजपा नेताओं का कहना है कि जो मांग सरकार के सामने रखी गई है, वह ऐसी नहीं है जिसे सरकार पूरी न कर सके लेकिन सरकार की हठधर्मिता के चलते आज ऐसी स्थिति बन गई है. भाजपा नेताओं ने एक बार फिर अपनी मांग दोहराई और कहा कि सरकार प्रदेश में मंदिर माफी की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के लिए कोई सख्त कानून बनाए. साथ ही मृतक पुजारी की मंदिर की जमीन से तुरंत अतिक्रमण भी हटाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.