जयपुर. अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से राजस्थान के श्रद्धालुओं की मौत की खबर भी सामने आई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायल जल्द स्वस्थ हों. वहीं दोनों नेताओं ने ईआरसीपी योजना को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
पूनिया ने ईआरसीपी योजना को लेकर कहा (Poonia targets Gehlot on ERCP) कि राजस्थान के मुख्यमंत्री सियासी व्यक्ति हैं और सियासत की ही बात करते हैं. अशोक गहलोत 27 साल की उम्र में इंदिरा गांधी की कैबिनेट में मंत्री बन गए थे, लेकिन राजस्थान में कोई प्रयास नहीं किया. ईआरसीपी योजना वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई थी. भारत की सरकार और जिम्मेदार लोगों कह चुके हैं कि राष्ट्रीय परियोजना के लिए जो मापदंड हैं, वह पूरे कर दें. केंद्र सरकार ने पूरे देश में पेयजल पहुंचाने का अभियान शुरू किया है. 83 लाख घरों को इसका फायदा होगा. केंद्र सरकार की तरफ से कोई दिक्कत नहीं है.
उन्होंने कहा कि तकलीफ यह है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री केवल सियासी रोटियां सेक रहे हैं. कांग्रेस इस तरह की राजनीति कर रही है, वह सफल नहीं होंगे. बीजेपी और सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. आजादी के बाद काफी योजनाएं लागू हुई हैं. पूनिया ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और केंद्र सरकार ने अमरनाथ में हुई प्राकृतिक आपदा के चलते फंसे लोगों को बचाने के लिए कई उपाय किए हैं. हादसे में राजस्थान के लोग भी दिवंगत हुए हैं. दिवंगत आत्मा को शांति मिले और घायल जल्दी स्वस्थ हों.
श्रेय लेने के चक्कर में योजना पर ध्यान नहीं दिया: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा (Rathore targets Gehlot on ERCP) कि जब जनता को पानी पिलाने की बात आती है, तो सरकार 3 साल तक सोती रहती है. राजस्थान के लिए बड़ी दुख की बात है. ईआरसीपी योजना को लेकर राठौड़ ने कहा कि जब इस पर काम शुरू होगा, तो काम को पूरा होने में 4 से 5 साल लगेंगे. ऐसे में राजस्थान सरकार ने काम को 3 साल पीछे कर दिया. कहीं ना कहीं कांग्रेस सरकार को दिख रहा था कि हमें इसका श्रेय नहीं मिलेगा. श्रेय की बात बहुत गलत है. पानी, बिजली, सड़क बुनियादी जरूरत है. कोई भी व्यक्ति हो या कोई भी पार्टी उसका लक्ष्य होना चाहिए कि योजना पूरी हो.
राठौड़ ने कहा कि मामला जब तूल पकड़ने लगा, तो अब एक-दूसरे पर उंगली उठा रहे हैं. कांग्रेस सरकार मुद्दे ढूंढ रही है, इसकी जगह काम कर लेती. राजस्थान की जनता त्रस्त है. उंगली उठाने के बजाय अपना काम कर लेते और अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते, तो यह दिन नहीं देखने पड़ते. कांग्रेस के लोग वोट बैंक की राजनीति करते हैं. वोट बैंक भी इनसे खिसकता जा रहा है, धीरे-धीरे कांग्रेस का सफाया हो रहा है. राठौड़ ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में हुए हादसे को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन किए जा रहे हैं. हादसे में जिनको नुकसान हुआ है, हमारी संवेदना उन परिवारों के साथ है. इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को भगवान शक्ति दे और घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों.