जयपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज में रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी करने के फैसले का प्रदेश भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने से मेक इन इंडिया अभियान को गति मिलेगी. वहीं, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि इस फैसले से रक्षा उत्पादों में संरचनात्मक सुधार होगा.
पढ़ें: जयपुर: मुस्लिम धर्माचार्यों की बैठक, जुमातुल विदा और ईद उल-फितर पर घर में ही नमाज अदा करने का आह्वान
पूनिया के मुताबिक केंद्र सरकार का फैसला ऐतिहासिक है. इससे देश में रोजगार के नए अवसर तो पैदा होंगे ही, साथ ही भारत की रक्षा जरूरत देश में ही पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन में सरकारी भागीदारी कम कर निजी निवेश को प्रोत्साहन देने से खनन में वृद्धि होगी. वहीं, कोल सेक्टर के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होने से इस क्षेत्र का विकास भी होगा. उनके अनुसार उत्पादन बढ़ाकर कोयले के आयत की निर्भरता को भी कम किया जाएगा.
पढ़ें: मास्क को लेकर कंपनियों की सांठगांठ, सरकार को बेचा 88 पैसे का मास्क 6.50 रुपए में, अब अफसर लगे बचाने में
वहीं, जयपुर शहर सेे भाजपा सांसद रामचरण बोहरा के अनुसार केंद्र सरकार का फैसला भारत की तीनों सेनाओं की मजबूती के लिए काफी अहम है. उनके अनुसार भारत अपनी जरूरतों को अब देश में ही पूरा कर सकेगा.
बोहरा ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में एफडीआई 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को शेयर बाजार में लिस्टेड करने, देश में ही सिविल और डिफेंस विमानों की मरम्मत करने, एयर स्पेस में बढ़ोतरी और पीपीपी मॉडल पर 6 एयरपोर्ट विकसित करने वाले ये अपने आप में बड़े फैसले है, जिससे देश के विकास की गति तेज होगी और आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति भी मिलेगी.