जयपुर. बीकानेर राज परिवार की पूर्व महारानी और विधायक सिद्धि कुमारी की मां पद्मा कुमारी के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना जताई है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
-
बीकानेर रियासत के पूर्व महाराजा स्व. श्री नरेंद्र सिंह जी की धर्मपत्नी व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी जी की माताजी श्रीमती पद्माकुमारी जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। स्व. पद्मा कुमारी जी का सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा व परहित में ही समर्पित रहा।#बीकानेर
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बीकानेर रियासत के पूर्व महाराजा स्व. श्री नरेंद्र सिंह जी की धर्मपत्नी व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी जी की माताजी श्रीमती पद्माकुमारी जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। स्व. पद्मा कुमारी जी का सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा व परहित में ही समर्पित रहा।#बीकानेर
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 9, 2020बीकानेर रियासत के पूर्व महाराजा स्व. श्री नरेंद्र सिंह जी की धर्मपत्नी व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी जी की माताजी श्रीमती पद्माकुमारी जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। स्व. पद्मा कुमारी जी का सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा व परहित में ही समर्पित रहा।#बीकानेर
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 9, 2020
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. राजे ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की. साथ ही दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. राजे ने लिखा है कि बीकानेर रियासत के पूर्व महाराजा स्वर्गीय नरेंद्र सिंह जी की धर्मपत्नी और विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी की माताजी स्वर्गीय पद्मा कुमारी जी का संपूर्ण जीवन समाज सेवा में ही समर्पित रहा.
पढ़ें- बीकानेर की पूर्व महारानी पद्माकुमारी को अंतिम विदाई, विधायक सिद्धिकुमारी ने दी मुखाग्नि
-
बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और विधायक सिद्धि कुमारी जी की माताजी श्रीमती पद्मा कुमारी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं @BJP4Rajasthan परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
।।ॐ शांति ।। pic.twitter.com/kvKglovipw
">बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और विधायक सिद्धि कुमारी जी की माताजी श्रीमती पद्मा कुमारी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 9, 2020
मैं @BJP4Rajasthan परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
।।ॐ शांति ।। pic.twitter.com/kvKglovipwबीकानेर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और विधायक सिद्धि कुमारी जी की माताजी श्रीमती पद्मा कुमारी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 9, 2020
मैं @BJP4Rajasthan परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
।।ॐ शांति ।। pic.twitter.com/kvKglovipw
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीकानेर पूर्व राजपरिवार के सदस्य और विधायक सिद्धि कुमारी जी की माताजी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. पूनिया ने संपूर्ण प्रदेश भाजपा परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की है.