ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे के खिलाफ आए पायलट के बयान को विधायक सिंघवी और मेघवाल ने बताया ओछी मानसिकता

पूर्व CM वसुंधरा राजे को लेकर आए सचिन पायलट के बयान को वसुंधरा कैंप के नेताओं ने निंदनीय और ओछी मानसिकता बताया है. इस दौरान विधायक प्रताप सिंघवी ने कहा कि पायलट वसुंधरा राजे के सरकारी बंगले के आवंटन को लेकर तो बयान दे रहे हैं. लेकिन वो यह भी बता दें कि दिल्ली में 5 केनिंग रोड स्थित बंगले में किस हैसियत से रह रहे हैं.

Pilot statement on Vasundhara Raje, bjp leaders counter attack on sachin pilot
वसुंधरा के खिलाफ पायलट के बयान पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ छपे एक बयान पर बवंडर मच चुका है. पायलट के इस बयान की राजे कैंप से जुड़े भाजपा विधायक प्रताप सिंघवी और कैलाश मेघवाल ने निंदा की और इस प्रकार के बयान को उनकी ओछी मानसिकता करार दिया.

वसुंधरा के खिलाफ पायलट के बयान पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विधायक प्रताप सिंघवी ने कहा कि सचिन पायलट को इस प्रकार का बयान देना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि पायलट वसुंधरा राजे के सरकारी बंगले के आवंटन को लेकर तो बयान दे रहे हैं. लेकिन वो यह भी बता दें कि दिल्ली में 5 केनिंग रोड स्थित बंगले में किस हैसियत से रह रहे हैं.

पढ़ें- बेनीवाल का Tweet: राजे बचा रहीं गहलोत की अल्पमत वाली सरकार, कई कांग्रेसी विधायकों से किया संपर्क

सिंघवी के अनुसार राजस्थान में जब से सरकार बनी है तब से इस प्रकार के बड़े नेताओं को बंगले मिलते रहे हैं. लेकिन उसको लेकर पायलट की ओर से दिया गया वक्तव्य निंदनीय है. वहीं, खान आवंटन को लेकर लगाए गए आरोपों को भी सिंघवी ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही खान आवंटन में ई-ऑप्शन लागू किया था. जिसे आज देश के कई राज्य मॉडल के रूप में अपना रहे हैं.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के मौजूदा विधायक कैलाश मेघवाल ने भी कहा कि वसुंधरा राजे राजस्थान की वरिष्ठ राजनीतिक कार्यकर्ता हैं और वो कई पदों पर रह चुकी हैं. उन्हें जो जयपुर में रहने के लिए सरकार ने बंगला आवंटित किया, इसकी वो पूरी पात्रता रखती हैं. उसे लेकर टीका टिप्पणी को वो उचित नहीं मानते.

पढ़ें- जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास नहीं करेंगेः परेश भाई वसावा

इस सवाल पर मेघवाल और संघवी ने साधी चुप्पी

वहीं, ईटीवी भारत ने जब इन दोनों ही विधायकों से पूछा कि सचिन पायलट का यह बयान उस समय आया जब कांग्रेस में घमासान मचा है और सरकार गिराने की स्थिति में सचिन पायलट का समर्थन बीजेपी दे सकती है, तो आखिर इसका कारण क्या है. जिस पर सिंघवी ने कहा कि भाजपा सचिन पायलट की कोई पैरवी नहीं कर रही और ना ही बीजेपी से किसी प्रकार का उनका कोई संपर्क है. इस दौरान कैलाश मेघवाल ने No Comments कह कर चुप्पी साध ली.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ छपे एक बयान पर बवंडर मच चुका है. पायलट के इस बयान की राजे कैंप से जुड़े भाजपा विधायक प्रताप सिंघवी और कैलाश मेघवाल ने निंदा की और इस प्रकार के बयान को उनकी ओछी मानसिकता करार दिया.

वसुंधरा के खिलाफ पायलट के बयान पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विधायक प्रताप सिंघवी ने कहा कि सचिन पायलट को इस प्रकार का बयान देना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि पायलट वसुंधरा राजे के सरकारी बंगले के आवंटन को लेकर तो बयान दे रहे हैं. लेकिन वो यह भी बता दें कि दिल्ली में 5 केनिंग रोड स्थित बंगले में किस हैसियत से रह रहे हैं.

पढ़ें- बेनीवाल का Tweet: राजे बचा रहीं गहलोत की अल्पमत वाली सरकार, कई कांग्रेसी विधायकों से किया संपर्क

सिंघवी के अनुसार राजस्थान में जब से सरकार बनी है तब से इस प्रकार के बड़े नेताओं को बंगले मिलते रहे हैं. लेकिन उसको लेकर पायलट की ओर से दिया गया वक्तव्य निंदनीय है. वहीं, खान आवंटन को लेकर लगाए गए आरोपों को भी सिंघवी ने सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही खान आवंटन में ई-ऑप्शन लागू किया था. जिसे आज देश के कई राज्य मॉडल के रूप में अपना रहे हैं.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के मौजूदा विधायक कैलाश मेघवाल ने भी कहा कि वसुंधरा राजे राजस्थान की वरिष्ठ राजनीतिक कार्यकर्ता हैं और वो कई पदों पर रह चुकी हैं. उन्हें जो जयपुर में रहने के लिए सरकार ने बंगला आवंटित किया, इसकी वो पूरी पात्रता रखती हैं. उसे लेकर टीका टिप्पणी को वो उचित नहीं मानते.

पढ़ें- जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास नहीं करेंगेः परेश भाई वसावा

इस सवाल पर मेघवाल और संघवी ने साधी चुप्पी

वहीं, ईटीवी भारत ने जब इन दोनों ही विधायकों से पूछा कि सचिन पायलट का यह बयान उस समय आया जब कांग्रेस में घमासान मचा है और सरकार गिराने की स्थिति में सचिन पायलट का समर्थन बीजेपी दे सकती है, तो आखिर इसका कारण क्या है. जिस पर सिंघवी ने कहा कि भाजपा सचिन पायलट की कोई पैरवी नहीं कर रही और ना ही बीजेपी से किसी प्रकार का उनका कोई संपर्क है. इस दौरान कैलाश मेघवाल ने No Comments कह कर चुप्पी साध ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.