जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अब मालवीय नगर के एमएनआईटी परिसर को भी सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का फरमान जारी कर दिया है. जिसके बाद क्षेत्र के भाजपा नेताओं के विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. प्रशासन के इस निर्णय के विरोध में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जताई है. शर्मा ने कहा कि प्रशासन का यह निर्णय मालवीय नगर जैसे ग्रीन जोन को रेड जोन में तब्दील करता नजर आ रहा है.
शर्मा ने लिखा कि पहले तो मालवीय नगर के जयपुरिया अस्पताल को कोरोना संदिग्ध मरीजों के उपचार के लिए डेडीकेटेड बनाया गया और फिर अब इसी क्षेत्र के एमएनआईटी परिसर को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. जबकि स्थानीय लोग लगातार प्रशासन के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें- राजस्थान में किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा हो रहे कोरोना का शिकार, देखिए ये खास रिपोर्ट
सुमन शर्मा ने यह भी सवाल खड़ा किया कि रामगंज में संदिग्ध मरीजों के उपचार के लिए कांवटिया अस्पताल भी डेडीकेटेड किया जा सकता था. लेकिन सरकार ने मालवीय नगर क्षेत्र के जयपुर अस्पताल को ही क्यों चुना जो अपने आप में सवाल खड़े करता है.
गौरतलब है कि हाल ही में जयपुर कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर एमएनआईटी परिसर में खाली पड़े भवन हॉस्टल को कोविड-19 संदिग्ध मरीजों के क्वॉरेंटाइन करने हेतु अधिकृत किया है. जिसके बाद स्थानीय भाजपा नेता इसका विरोध कर रहे हैं.