जयपुर. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को सोशल मीडिया के जरिए 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना देना उस वक्त महंगा पड़ गया है, जब इस पर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, ये पोस्ट डोटासरा के सोशल मीडिया का काम देखने वाले स्टाफ ने किया, लेकिन राजनीति तो राजनीति होती है.
पढ़ें : PCC चीफ डोटासरा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाई तिरंगे की उल्टी तस्वीर...गलती समझ आई तो हटाया Tweet
विपक्ष के नाते भाजपा नेता इसकी जिम्मेदारी डोटासरा पर डालते हैं और सियासी कटाक्ष भी करने से नहीं चूकते. भाजपा के प्रदेश सचिव और पूर्व संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल ने कहा है कि कांग्रेस का कल्चर ही ऐसा है कि उन्हें देश से मतलब नहीं है, शुद्ध रूप से राजनीति से मतलब है.
गोठवाल के अनुसार कांग्रेस नेता शुद्ध रूप से राजनीति करते हैं, इन्हें ना देश का सम्मान है और ना तिरंगे का. उन्होंने कहा कि ट्विटर पर उल्टा तिरंगा लगाकर डोटासरा ने जो पोस्ट किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.