जयपुर. बीजेपी कोरोना संकटकाल में लगातार गहलोत सरकार पर केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को अटकाने और राजस्थान में आमजन तक उसे सही स्वरूप में नहीं पहुंचा पाने का आरोप लगा रही थी लेकिन अब इस समस्या से निपटने के लिए बीजेपी ने अनोखी मुहिम शुरू की है. खास तौर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ प्रदेश के पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने विशेष प्लान का आगाज किया.
भाजपा ने हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के प्रदेश संयोजक और सह संयोजक बनाए थे. फिर जिलों में भी इसका विस्तार किया गया और अब यह टीम इस योजना को लेकर पात्र लोगों को सचेत और जागरूक करने का काम करेगी. इसके लिए राशन की दुकानों पर भाजपा के कार्यकर्ता जन जागरण का कार्य भी करेंगे.
यही कारण है कि योजना से जुड़े विशेष बैग का मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जन संवाद केंद्र में विमोचन किया. इस दौरान योजना के लिए बनाए गए प्रदेश संयोजक अशोक सैनी और सह संयोजक लक्ष्मीकांत भारद्वाज राजेश गुर्जर और हुसैन खान मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें. आलाकमान का संदेश लेकर आज CM गहलोत से मिलेंगे डीके शिवकुमार, बीते एक सप्ताह में 5 नेताओं की दिल्ली से जयपुर तक दौड़
बीजेपी को है कांग्रेस सरकार से ये डर
केंद्र सरकार की योजना कोरोना की पहली लहर के दौरान शुरू की गई थी. जिसके तहत देश के करीब 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन वितरण पर संबल देने का कार्य किया जा रहा था.
राजस्थान में भी करीब चार करोड़ अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके, इस दिशा में भाजपा ने यह जन जागरण चलाया है. भाजपा नेताओं के अनुसार योजना केंद्र सरकार की थी लेकिन राजस्थान में कई जगह से शिकायतें आई कि लोगों को इसका लाभ सही तरीके से नहीं मिल पा रहा.
यह भी पढ़ें. प्धारे म्हारे देस, बिना संदेस : कर्नाटक के PCC चीफ डी.के. शिवकुमार ने कहा- मैं मैसेज लेकर जयपुर नहीं आया
वहीं कुछ जगह शिकायत यह भी थी कि केंद्र की इस योजना को प्रदेश सरकार अपना सियासी फायदा लेने के लिए अलग ढंग से प्रस्तुत कर राशन का वितरण कर रही थी. यही कारण है कि बीजेपी ने अब योजना से जुड़े बैग आमजन में वितरित कर जन जागरण का काम शुरू किया है.
खासतौर पर योजना के पात्र लोगों तक भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे और उन्हें योजना की खासियत की जानकारी भी देंगे. वहीं जिन जिलों में लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उनकी अड़चनें दूर करने का काम भी इसके तहत किया जाएगा.