ETV Bharat / city

राजस्थान में बढ़ते अपराधों के विरोध में भाजपा का 5 अक्टूबर को हल्ला बोल कार्यक्रम - Crime is increasing in Rajasthan

राजस्थान में बढ़ते अपराधों के विरोध में भाजपा 5 अक्टूबर को हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी. साथ ही 4 अक्टूबर को 'क्राइम कैपिटल राजस्थान' हैशटैग से ऑनलाइन अभियान भी चलाएगी. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Crime is increasing in Rajasthan,  BJP halla bol programme
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बढ़ते अपराधों खासतौर पर दलित महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ राजस्थान भाजपा 5 अक्टूबर को प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम करने जा रही है. इसके साथ ही सतीश पूनिया ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से भी राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम

सतीश पूनिया ने कहा कि 20 महीनों की अशोक गहलोत सरकार अपने जन घोषणा पत्र की समीक्षा कर रही है. कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने किसानों, नौजवानों, मजदूरों, महिलाओं और हर वर्ग को झूठे वादों से जिस तरह से ठगा है, वह जनता के सामने है. पूनिया ने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस पार्टी पहले राजस्थान के अपराधों की समीक्षा कर लेती.

'दलित महिलाओं के उत्पीड़न का केंद्र बना राजस्थान'

पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत देश की राजनीति करते हैं, लेकिन राजस्थान इन 20 महीनों में अपराधों की राजधानी बन चुका है. इन 20 महीनों में लाखों की तादाद में दर्ज मुकदमे और उसमें डकैती, हत्या, दुष्कर्म, लूटपाट और गैंगरेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान आज दलित महिलाओं के उत्पीड़न का एक तरीके से केंद्र बन चुका है, जो नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट है.

पढ़ें- स्पेशल: दलित उत्पीड़न मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा राजस्थान, महिलाओं पर अत्याचार भी बढ़ा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज राजस्थान सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्यों में शुमार हो गया है, जो चिंताजनक है. इस मामले में भाजपा की ओर से सतीश पूनिया ने राज्यपाल कलराज मिश्र से हस्तक्षेप की मांग की है. वहीं, दूसरी ओर दलित महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार के मामले पर राजस्थान भाजपा पूरे प्रदेश में 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के जरिए सरकार के लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

'क्राइम कैपिटल राजस्थान' के नाम से ऑनलाइन अभियान

5 अक्टूबर को सभी जिला केंद्रों पर तमाम जनप्रतिनिधि पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के जरिए सरकार को चेतावनी देने का काम करेंगे. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा रविवार को 'क्राइम कैपिटल राजस्थान' के नाम से ऑनलाइन अभियान चलाएगी ताकि अपराध की राजधानी बने राजस्थान की सोती हुई सरकार को जगाया जा सके.

जयपुर. राजस्थान में बढ़ते अपराधों खासतौर पर दलित महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ राजस्थान भाजपा 5 अक्टूबर को प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम करने जा रही है. इसके साथ ही सतीश पूनिया ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से भी राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम

सतीश पूनिया ने कहा कि 20 महीनों की अशोक गहलोत सरकार अपने जन घोषणा पत्र की समीक्षा कर रही है. कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने किसानों, नौजवानों, मजदूरों, महिलाओं और हर वर्ग को झूठे वादों से जिस तरह से ठगा है, वह जनता के सामने है. पूनिया ने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस पार्टी पहले राजस्थान के अपराधों की समीक्षा कर लेती.

'दलित महिलाओं के उत्पीड़न का केंद्र बना राजस्थान'

पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत देश की राजनीति करते हैं, लेकिन राजस्थान इन 20 महीनों में अपराधों की राजधानी बन चुका है. इन 20 महीनों में लाखों की तादाद में दर्ज मुकदमे और उसमें डकैती, हत्या, दुष्कर्म, लूटपाट और गैंगरेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान आज दलित महिलाओं के उत्पीड़न का एक तरीके से केंद्र बन चुका है, जो नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट है.

पढ़ें- स्पेशल: दलित उत्पीड़न मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा राजस्थान, महिलाओं पर अत्याचार भी बढ़ा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज राजस्थान सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्यों में शुमार हो गया है, जो चिंताजनक है. इस मामले में भाजपा की ओर से सतीश पूनिया ने राज्यपाल कलराज मिश्र से हस्तक्षेप की मांग की है. वहीं, दूसरी ओर दलित महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार के मामले पर राजस्थान भाजपा पूरे प्रदेश में 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के जरिए सरकार के लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

'क्राइम कैपिटल राजस्थान' के नाम से ऑनलाइन अभियान

5 अक्टूबर को सभी जिला केंद्रों पर तमाम जनप्रतिनिधि पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के जरिए सरकार को चेतावनी देने का काम करेंगे. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा रविवार को 'क्राइम कैपिटल राजस्थान' के नाम से ऑनलाइन अभियान चलाएगी ताकि अपराध की राजधानी बने राजस्थान की सोती हुई सरकार को जगाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.