जयपुर. बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधायकों को होटल में कैद कर रखा है और मुख्यमंत्री खुद अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हैं. आम जनता से सरकार को कोई मतलब नहीं (Arun Singh targets Congress on political fencing) है. प्रदेश में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन विधायक होटल में कैद कर रखे हैं. आम जनता अपने काम किससे करवाएगी, यह सोचने वाली बात है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिला व मंडल स्तर पर कार्य करती है. हमें बाड़ेबंदी की जरूरत नहीं है. गहलोत सरकार ने विधायकों की किलेबंदी कर रखी है. हमारा केवल प्रशिक्षण शिविर है, जिसमें हमारे कार्यकर्ता व नेता शामिल होंगे. इसमें राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि प्रदेश की 4 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में लगातार जुबानी जंग जारी है. ऐसे में दोनों ही दलों ने अपने विधायकों को मनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
कांग्रेस ने अपने विधायकों को प्रशिक्षण शिविर के नाम पर उदयपुर की होटल में ठहरा रखा है, तो वहीं बीजेपी भी अपने सभी विधायकों को एक रिसोर्ट में रुकवाया है. कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप भी लगा रही है. कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया है, तो वहीं बीजेपी की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाया है. आपको बता दें राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को मतदान होगा.
इसी के तहत कांग्रेस ने अपने विधायकों को 3 तारीख से प्रशिक्षण शिविर के नाम पर उदयपुर के होटल ताज अरावली में ठहरा रखा है. इसमें राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. एक प्रत्याशी को जीतने के लिए 41 विधायकों के वोट की आवश्यकता होगी. ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि उन्हें 126 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में कांग्रेस को 3 सीट जीतने के लिए कुल 123 वोटों की आवश्यकता रहेगी. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पास खुद के 71 विधायक हैं. बीजेपी को 1 सीट के लिए 41 वोट की आवश्यकता है. ऐसे में बीजेपी की इस एक सीट पर जीत लगभग तय है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर डॉ सुभाष चंद्रा मैदान में हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुभाष चंद्रा के मैदान में होने के कारण राज्यसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.