जयपुर. बीजेपी पार्टी में चल रहे अंतर कलह को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्माा ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्टिकल डिवीजन में बंटी हुई है. मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि भाजपा में भारी खींचतान की स्थित बनी हुई है और पार्टी पहले अपने अंतर्कलह को समाप्त करे फिर किसी पर आरोप लगाए.
स्वास्थ्य भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इन दिनों बीजेपी आंतरिक कलह से ग्रस्त है और खींचतान की स्थिति बनी हुई है. मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा में विस्थापित नेतृत्व, स्थापित होना चाह रहा है. बीजेपी नेतृत्व के बीच गहरी खाई है, ऐसे में भाजपा पहले अपनी आंतरिक कलह खत्म करे तब जाकर दूसरों पर उंगली उठाए. वहीं, आए दिन कांग्रेस पर हमला बोलने वाली भाजपाा को मंत्री रघु शर्मा ने नसीहत देते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों पर बयान देने से पहले भाजपा अपने गिरेबान में झांके.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज...सीएम गहलोत, अजय माकन और डोटासरा रहेंगे मौजूद
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज
राजस्थान कांग्रेस की नवनियुक्त कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाई गई है. पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी 12.20 बजे जयपुर पहुंच गए. बता दें, आज होने वाली नई कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस के आला नेता 90 निकायों में होने जा रहे चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगे और नए पदाधिकारियों से भी उनके सुझाव मांगेंगे. वहीं, आज की बैठक में 15 जनवरी को होने वाले कांग्रेस के पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर होने वाले प्रदर्शन को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी, जिसका सर्कुलर एआईसीसी ने सभी प्रदेश कांग्रेस को भेजा है.