जयपुर. कोरोना के संकट काल के दौरान भाजपा ने अपने संगठनात्मक विस्तार का काम तेज कर दिया है. 5 जिलों के शेष मंडलों की घोषणा के बाद अब 27 जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी. वहीं 2 जिलों में नए अध्यक्षों के नाम भी घोषित किए जाने हैं. जिला कार्यकारिणी में शामिल होने वाले नामों को लेकर मंथन का दौर लगभग पूरा हो चुका है, बस एलान का इंतजार है.
बता दें कि जिला कार्यकारिणी की घोषणा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. प्रदेश नेतृत्व से मंजूरी के साथ ही अब क्रमवार की घोषणा का सिलसिला शुरू हो सकता है. बीते 2 दिनों से प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के निर्देश पर इस काम को पहली प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है. कोरोना वायरस काल से पहले प्रदेश के 44 संगठनात्मक जिलों में से 15 जिलों में कार्यकारिणी की घोषणा की जा चुकी थी, लेकिन बचे हुए शेष 29 जिलों में यह घोषणा होना बाकी है. इनमें भी राजसमंद और धौलपुर ऐसे जिले हैं, जहां नए जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं हो पाई थी.
इन जिलों की कार्यकारिणी पर रहेगा फोकस
भाजपा की जिला इकाइयों की कार्यकारिणी घोषित की जानी है. उनमें जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण उत्तर सबसे प्रमुख मानी जा रही है. वहीं सीकर, झुंझुनू, करौली शहर और करौली देहात, बीकानेर शहर व बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और देहात के साथ ही बाड़मेर व पाली बीजेपी जिला इकाई की प्रस्तावित कार्यकारिणी पर सबकी निगाह है.
यह भी पढ़ें. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामले 1.98 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 204 मौतें
जिला कार्यकारिणी गठन के बाद बनेगी टीम
संगठनात्मक दृष्टि से जिला इकाइयों की कार्यकारिणी के गठन के बाद फिर सबकी निगाहें प्रदेश की नई टीम पर रहेंगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहले ही कह चुके हैं कि उनकी तैयारी पूरी है, बस केंद्रीय नेतृत्व की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. हालांकि इस बीच सतीश पूनिया ने संगठनात्मक जिलों की इकाइयों के गठन का काम तेज कर दिया है, ताकि प्रदेश की नई टीम बनाने से पहले जिलों की नई टीम घोषित हो जाए.