जयपुर. पेट्रोल-डीजल के रोज नए रिकॉर्ड बनाते दाम के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में भ्रम फैला रही है. उनका कहना है कि पिछले 70 साल में से 55 साल कांग्रेस ने शासन किया है. इतने साल शासन करने के बाद भी कांग्रेस अपने विरोधियों पर आरोप लगा रही है.
शासन उन्होंने किया, देश को दुर्गति में उन्होंने धकेला और आरोप दूसरों पर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतने साल से कांग्रेस गरीबी हटाने का नारा लगा रही है. उनके घोषणा पत्र में यह हमेशा लिखा मिलेगा, लेकिन आज तक गरीबी नहीं हटा पाए. इसलिए दूसरों पर आरोप लगाना तो उनका आचरण है, वो सिर्फ आरोप लगाने का ही काम करते हैं, लेकिन जहां तक पेट्रोल-डीजल की रेट बढ़ने की है, तो राजस्थान के चारों तरफ के जितने भी राज्य हैं.
उनसे सबसे महंगा डीजल-पेट्रोल राजस्थान में बिक रहा है. इसलिए ऐसा नहीं है कि वह दूसरों पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं. दरअसल, आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक के बाद एक पांच ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने लिखा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आमजन त्रस्त है. पिछले 11 दिन से लगातार दाम बढ़ रहे हैं, यह मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है.