जयपुर. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly)के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सामान्य से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी (BJP MLA Ashok Lahoti) ने यह बयान दिया. लाहोटी ने कहा कि राजस्थान में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात हो गए है और ऐसा लग रहा है कि यहां पोपा बाई का राज है. लाहोटी ने कहा आज राजस्थान में ना तो महिला सुरक्षित है और ना दलित ऐसा कोई दिन नहीं जब बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं होता है.
अशोक लाहोटी ने कहा अब तो सत्तारूढ़ दल के विधायक निधि त्राहि-त्राहि करने लगे हैं और मुकदमा दर्ज होने से पहले ही अपनी की सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं ऐसे में यह सरकार राजस्थान की जनता को सुरक्षा कहां से देगी. भाजपा विधायक के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घर मैं रहते हैं और सरकार के मन से बाहर निकलते नहीं ऐसे में जनता अपना दुख किसे कहे.
राजस्थान में तालिबान की ओर बढ़ते कदम
विधायक डॉ अशोक लाहोटी के तालिबान से जुड़े बयान का पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने भी समर्थन किया है. देवनानी ने कहा है कि राजस्थान के हालत तालिबान की ओर बढ़ते हुए कदम को दर्शा रहे हैं. देवनानी ने कहा कि जिस तरह तालिबान के राज में कानून नाम की कोई चीज नहीं है ठीक उसी तरह राजस्थान में भी कानून नाम की कोई चीज नजर नहीं आती हो कि अपराधी बेखौफ है.
पढ़ें : 'अपने' ही विधायक ने लगाया Honey Trap का आरोप, पूछा सवाल तो मंत्री खाचरियावास बोले- No Comments!
कानून व्यवस्था अब BJP के एजेंडे में
राजस्थान विधानसभा में अब भाजपा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध (Crime Graph) के मामले में प्रदेश सरकार को घेरेगी. इसके लिए भाजपा विधायक दल ने प्री प्लानिंग के तहत शून्यकाल में इस मामले को उठाना तय किया है. भाजपा का कहना है कि जब सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ही कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं तो फिर राजस्थान कहां सुरक्षित है.
भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma Of Bjp)ने बुधवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया. रामलाल शर्मा ने कहा सदन में भाजपा विधायकों ने पहले बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेरा और फिर बेरोजगारी और रोजगार के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा. इस पर सरकार की ओर से कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया गया. जबकि दोनों ही मुद्दे प्रदेश के आमजन से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं.
शर्मा ने कहा कि अब भाजपा विधायक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराध के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेगी. रामलाल शर्मा ने कहा कि हम चाहेंगे कि सदन में सरकार यह स्पष्ट करें कि मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार है और सरकार ने अपराधों को रोकथाम के लिए क्या-क्या पहल की.
अपराधियों को बचाकर सरकार आतंकवाद को दे रही बढ़ावा : प्रताप सिंह सिंघवी
छबड़ा से भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है. विधानसभा कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे प्रताप सिंह सिंघवी ने बुधवार को मीडिया के सामने यह बयान दिया. पत्रकारों ने सिंघवी से छबड़ा दंगे और भाजपा नेताओं के प्रदेश में तालिबान जैसी स्थिति होने के बयान के संबंध में सवाल पूछा था.