जयपुर. जयपुर के दोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के पार्षद चुनाव की मतगणना मंगलवार को हुई. नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 26 से भाजपा प्रत्याशी दिनेश कांवट ने जीत दर्ज की है. मीडिया से बात करते हुए दिनेश कांवट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छता अभियान शुरू किया था, उसे ही जन-जन तक पहुंचाया और उसी का नतीजा रहा कि मुझे यह जीत मिली.
दिनेश कांवट ने कहा कि मैं अपनी जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्हीं के स्वच्छता अभियान को लेकर हम जन जन तक पहुंचे और लोगों ने उसे स्वीकार भी किया. उन्होंने कहा कि उसी का इनाम हमें मिला है और लोगों ने हमें भारी मतों से जिताया है. उन्होंने दूसरी बार पार्षदी का चुनाव जीता है. उन्होंने अपनी जीत पर भारतीय जनता पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
पढ़ें- टिकट वितरण में चूक हुई, निर्दलीय पार्षदों के संपर्क में है कांग्रेस : अमीन कागजी
विद्याधर नगर क्षेत्र में गुटबाजी को लेकर दिनेश कांवट ने कहा कि गुटबाजी पार्टी का विषय है. इस बारे में उच्च नेतृत्व ही कुछ कह सकता है. मैं इसमें कुछ नहीं बोलना चाहता. दिनेश कांवट ने कहा कि स्वच्छता और हरियाली उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी और वार्ड की अन्य समस्याओं भी समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे.
बता दें कि वार्ड नंबर 26 विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है और भाजपा की बाड़ाबंदी से विद्याधर नगर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दूर रहे थे और इसे नरपत सिंह राजवी की नाराजगी बताई गई थी. नरपत सिंह राजवी की नाराजगी के कारण ही विद्याधर नगर के भाजपा प्रत्याशी बाड़ाबंदी में शामिल नहीं हुए.
परिसीमन से पहले दिनेश कांवट वार्ड 9 से भाजपा के पार्षद थे और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान शुरू किया था. तभी से दिनेश कांवट ने भी टीम 9 के नाम से अपने वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया था. वह अभियान आज भी जारी है.