ETV Bharat / city

RU में धरने पर बैठे छात्रों पर हमला का मामला, वसुंधरा और पूनिया ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप - Satish Poonia accused Gehlot government

RU में धरने पर बैठे छात्रों पर हमले के मामले में सियासत भड़क गई है. भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मामले को लेकर गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

Vasundhara Raje accused Gehlot government,  Rajasthan University
वसुंधरा और पूनिया ने लगाया ये आरोप
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:38 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार देर रात विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के मामले में सियासत भड़क गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मामले में प्रदेश सरकार और पुलिस पर तीखा तंज कसा है.

पढ़ें- RU में धरना दे रहे ABVP छात्रों पर रॉड और सरिये से हमला, NSUI पर आरोप

वसुंधरा राजे ने इस घटना को निंदनीय करार देते हुए पुलिस की ओर से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही यह भी लिखा है कि आधी रात को राजस्थान विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी छात्रों पर एनएसयूआई का हमला निंदनीय है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

पूनिया ने NSUI पर लगाया आरोप

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में सीधे तौर पर एनएसयूआई के ऊपर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की मांग के लिए शांतिपूर्ण धरने पर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर एनएसयूआई के गुंडों द्वारा कातिलाना हमला निंदनीय है. घायल छात्रों को ही गिरफ्तार करना पुलिस की ओछी मानसिकता है. राज्य की कांग्रेस सरकार के इशारे पर छात्र आंदोलन को दबाया जाना तानाशाही है.

गौरतलब है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात धरनास्थल पर बैठे ABVP के छात्रों पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित छात्र गांधी नगर थाने के बाहर धरने पर बैठे. इसके बाद पुलिस ने ABVP कार्यकर्ता को ही गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इस मामले ने सियासी रूप ले लिया है.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार देर रात विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के मामले में सियासत भड़क गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मामले में प्रदेश सरकार और पुलिस पर तीखा तंज कसा है.

पढ़ें- RU में धरना दे रहे ABVP छात्रों पर रॉड और सरिये से हमला, NSUI पर आरोप

वसुंधरा राजे ने इस घटना को निंदनीय करार देते हुए पुलिस की ओर से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही यह भी लिखा है कि आधी रात को राजस्थान विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी छात्रों पर एनएसयूआई का हमला निंदनीय है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

पूनिया ने NSUI पर लगाया आरोप

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में सीधे तौर पर एनएसयूआई के ऊपर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की मांग के लिए शांतिपूर्ण धरने पर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर एनएसयूआई के गुंडों द्वारा कातिलाना हमला निंदनीय है. घायल छात्रों को ही गिरफ्तार करना पुलिस की ओछी मानसिकता है. राज्य की कांग्रेस सरकार के इशारे पर छात्र आंदोलन को दबाया जाना तानाशाही है.

गौरतलब है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात धरनास्थल पर बैठे ABVP के छात्रों पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित छात्र गांधी नगर थाने के बाहर धरने पर बैठे. इसके बाद पुलिस ने ABVP कार्यकर्ता को ही गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इस मामले ने सियासी रूप ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.