ETV Bharat / city

जयपुर : चाकू की नोक पर लूटपाट और वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार - बाइक चोर गैंग गिरफ्तार

जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाकू की नोक पर लूटपाट करने और वाहन चोरी करने वाली गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मालपुरा गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

rajasthan crime news  राजस्थान क्राइम की खबर,  जयपुर लेटेस्ट न्यूज,  bike robbery gang arrested
वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 12:42 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाकू की नोक पर लूटपाट करने और वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 15 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक वाहन चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी सांगानेर पूनमचंद विश्नोई के निर्देशन में मालपुरा गेट थाना अधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए लूट और चोरी में लिप्त बदमाशों को चिन्हित कर तलाश करके उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने मामले में सद्दाम उर्फ रमजान, अभिषेक धानका, संजू शर्मा और नीरज धानका को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बंबाला पुलिया के पास बसराम की रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल अज्ञात लोगों द्वारा चोरी करने का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद 18 जुलाई को मोहम्मद आसिफ की कोहिनूर सिनेमा के पास से अज्ञात लोगों द्वारा हीरो हौंडा मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज हुआ और 20 जुलाई को आरोपी सद्दाम और अभिषेक को सवाई माधोपुर पुलिया के पास से चोरी की रॉयल इनफील्ड बाइक समेत गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें : जयपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

गहरी जांच के बाद सूचना एकत्रित करते हुए 13 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. यानी की कुल मिलाकर 15 मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है. तरीका वारदात-आरोपी सद्दाम और अभिषेक की गैंग रात के समय अंधेरे में मोटरसाइकिल सवार राहगीरों को रोककर उसके साथ चाकू व हथियारों की नोक पर गाड़ी और अन्य सामान लूट लेते हैं. इसके अलावा राह चलते महिलाओं के बैग मोबाइल समेत अन्य सामान भी छीन लेने का काम करते हैं.

आरोपी अस्पताल बैंक या अन्य सार्वजनिक स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे. आरोपी अभिषेक मोटरसाइकिल का मिस्त्री है, जो चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स अलग-अलग बेच देता है. चेचिस को गंदे नाले में फेंक देते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मालपुरा गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाकू की नोक पर लूटपाट करने और वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 15 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक वाहन चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी सांगानेर पूनमचंद विश्नोई के निर्देशन में मालपुरा गेट थाना अधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए लूट और चोरी में लिप्त बदमाशों को चिन्हित कर तलाश करके उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने मामले में सद्दाम उर्फ रमजान, अभिषेक धानका, संजू शर्मा और नीरज धानका को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बंबाला पुलिया के पास बसराम की रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल अज्ञात लोगों द्वारा चोरी करने का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद 18 जुलाई को मोहम्मद आसिफ की कोहिनूर सिनेमा के पास से अज्ञात लोगों द्वारा हीरो हौंडा मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज हुआ और 20 जुलाई को आरोपी सद्दाम और अभिषेक को सवाई माधोपुर पुलिया के पास से चोरी की रॉयल इनफील्ड बाइक समेत गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें : जयपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

गहरी जांच के बाद सूचना एकत्रित करते हुए 13 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. यानी की कुल मिलाकर 15 मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है. तरीका वारदात-आरोपी सद्दाम और अभिषेक की गैंग रात के समय अंधेरे में मोटरसाइकिल सवार राहगीरों को रोककर उसके साथ चाकू व हथियारों की नोक पर गाड़ी और अन्य सामान लूट लेते हैं. इसके अलावा राह चलते महिलाओं के बैग मोबाइल समेत अन्य सामान भी छीन लेने का काम करते हैं.

आरोपी अस्पताल बैंक या अन्य सार्वजनिक स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे. आरोपी अभिषेक मोटरसाइकिल का मिस्त्री है, जो चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स अलग-अलग बेच देता है. चेचिस को गंदे नाले में फेंक देते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मालपुरा गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.