जयपुर. राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों (Jaipur Bikers Goon Gang Looted Man) ने एक वरिष्ठ नागरिक के साथ लूटपाट की. पीड़ित एक व्यापारी हैं और वारदात के वक्त वो अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे. उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज (miscreants hit senior citizen in Jaipur) कराई है. जिसमें 65 वर्षीय हरीश बठिजा के साथ मारपीट और उन्हें लहूलुहान करने का जिक्र है. उन्होंने अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखे 5 लाख रुपए लूट लेने की भी रिपोर्ट लिखवाई है.
जांच अधिकारी वर्षा गोदारा ने बताया कि परिवादी 20 मई की रात को जोहरी बाजार स्थित दुकान बंद घर जा रहे थे. परिवादी ने स्कूटी की डिग्गी में एक बैग रखा था, जिसमें 5 लाख रुपए नकद (5 Lakh Looted From Senior Citizen In Jaipur) रखे हुए थे. परिवादी जैसे ही जवाहर नगर स्थित पीएनबी बैंक के पास पहुंचे उसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए. बदमाशों के गैंग ने उनकी एक्टिवा के आगे बाइक लगाकर रुकने का इशारा किया. परिवादी ने जैसे ही अपनी स्कूटी रोकी और उसे रोकने का कारण पूछने लगे तभी बाइक से दो बदमाश नीचे उतरे. उन्होंने जबरन परिवादी का हेलमेट खींच कर उतार दिया और फिर परिवादी के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया.
पढ़ें-Jaipur Loot Case: सुपारी लेकर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, शूटर सहित तीन गिरफ्तार
हमले से परिवादी लहुलुहान होकर गिर पड़े. मुंह पर गमछा बांधकर आए बदमाश परिवादी की स्कूटी की डिग्गी का लॉक खोलकर उसमें रखा 5 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. उसके बाद परिवादी ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और घायल अवस्था में अपने घर पहुंचे. परिवादी को उनके परिवार के सदस्य इलाज के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिवादी ने शनिवार देर रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ जवाहर नगर थाने पहुंचकर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया.
फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे ऐसा लगता है कि बदमाशों ने हरीश की रैकी कर रखी थी. उन्हें हरीश के आने और जाने का पूरा समय पता था. इसके साथ ही उन्हें यह जानकारी भी थी कि बैग में लाखों रुपए हो सकते है. फिलहाल पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.