जयपुर. शहर में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है. पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना दमखम दिखा रहे है. पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने बड़े नेता भी चुनाव मैदान में नजर आ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव और विधायक प्रत्याशी प्रशांत शर्मा, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार-प्रसार करने आमेर पहुंचे.
प्रशांत शर्मा भी पार्षद प्रत्याशियों के साथ डोर-टू-डोर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं और लोगों से कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे है. आमेर में हेरिटेज नगर निगम के वार्ड नंबर 1 में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी हनुमान गुर्जर और वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अंजलि ब्रह्मभट्ट चुनाव मैदान में है.
पढे़ंः शहरों में परेशानी का सबब बनेंगे संशोधित बिल्डिंग बायलॉज
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी आमेर में वार्ड- 1 और वार्ड 2 जुडे होने के चलते प्रत्याशी आमेर को स्मार्ट वार्ड बनाने के लिए भी मतदाताओं से वादे कर रहे है. जिससे पर्यटक आमेर महल के आसपास एरिया में भ्रमण के दौरान अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे. इसके लिए पार्षद प्रत्याशी सीसीटीवी कैमरे लगाने और रोड लाइटों से जगमगाहट करने का आश्वासन दे रहे है.
पार्षद प्रत्याशियों का कहना है कि आमेर की खुबसूरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और इस खूबसुरती के साथ अंदरूनी इलाके भी स्मार्ट बने जिससे पर्यटक इन इलाकों में भी भ्रमण कर सके. ये सब व्यवस्थाएं होगी तो आमेर के लोगों के लिए भी रोजगार के साधन बढेंगे. हेरिटेज नगर निगम वार्ड- 2 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अंजली ब्रह्मभट्ट ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने से वार्ड पार्षदों को भी विकास करवाने में सरल होगा. बिजली, पानी, सडक, सीवरेज और रोड लाइट जैसी समस्याओं के साथ वार्ड में लोगों के लिए रोजगार के भी साधन बढे, इसके लिए लिए भी प्रयास किए जाएंगे.
पढे़ंः SPECIAL: पाली की सड़कें खुद ही बयां कर रही बदहाली की कहानी, भारी पड़ रही अफसरों की लापरवाही
अब गहलोत सरकार में वार्ड भी स्मार्ट बनाने के प्रयास किए जाएंगे. पर्यटन की दृष्टि से आमेर पर्यटन नगरी आईकॉनिक है. कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा, पार्षद प्रत्याशी अंजली ब्रह्मभट्ट के साथ घर-घर जाकर समर्थन देने की मांग कर रहे है. वहीं सोमवार को भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी अफजल खान पठान ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है. कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अंजली ब्रह्मभट्ट ने कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा ने कहा कि नए कांग्रेस में नए सदस्य आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.