जयपुर. राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्रीगंगानगर और जयपुर में कारोबार और राजनीति से जुड़े 2 समूहों पर मारे छापेमारी की है.
आयकर विभाग ने कार्रवाई के दैरान श्रीगंगानगर (Sriganganagar) नगर परिषद सभापति करुणा चांडक के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की है. साथ ही अशोक चांडक के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है. बता दें कि छापेमारी में बड़ी संख्या में नकदी और ज्वेलरी बरामद होने की सम्भावना है. साथ ही जमीन में निवेश के दस्तावेजों से भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें - DGGI का बड़ा एक्शन, राजसमन्द के मिराज समूह पर हुआ बड़ा एक्शन
त्योहारी सीजन की है सबसे बड़ी कार्रवाई
राजस्थान में त्योहारों के सीजन में आयकर विभाग (Income Tax Department) की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. बता दें कि इस दौरान 33 ठिकानों पर 250 से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की है. दरअसल, विभिन्न क्षेत्रों में कमाई के बावजूद टैक्स जमा नहीं किया जा रहा था जिसके चलते विभाग को इस कार्रवाई को अंजाम देना पड़ा है. वहीं छापोमारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें - Petrol and Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर लगी 'आग', जानें आज का रेट
अघोषित आय उजागर होने की उम्मीद
छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. काफी मात्रा में काला धन भी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारी समूह के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल कर रहे हैं. दस्तावेजों से भी कई अघोषित आय उजागर होने की उम्मीद है. साथ ही कारोबारी समूह से पूछताछ भी की जा रही है.