ETV Bharat / city

पिछले 3 दिन से अपने ही थाने के फरार SHO को ढूंढ रही भट्टा बस्ती थाना पुलिस

राजधानी की भट्टा बस्ती थाना पुलिस बीते तीन दिनों से अपने ही थाने के फरार चल रहे निलंबित एसएचओ की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस थाने में एसीबी की कार्रवाई के बाद से ही एसएचओ राजेंद्र सिंह शेखावत फरार चल रहा है.

bhatta basti  jaipur latest news  फरार SHO  crime news  acb  जयपुर की ताजा खबर  क्राइम इन जयपुर  भट्टा बस्ती पुलिस
SHO को ढूंढ रही भट्टा बस्ती थाना पुलिस
author img

By

Published : May 20, 2021, 6:16 PM IST

जयपुर. राजधानी में एसीबी ने भट्टा बस्ती थाने के हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही एसएचओ राजेंद्र सिंह शेखावत फरार है. एसीबी टीम ने जब राजेंद्र सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की तो वहां से पांच अवैध कटार, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, दो मास्टर की और करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ. इसके बाद राजेंद्र सिंह के खिलाफ उसी थाने में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया, जिस थाने में वह एसएचओ था.

भट्टा बस्ती थाना पुलिस अपने ही निलंबित एसएचओ राजेंद्र सिंह को अब आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए प्रकरण के तहत तलाश रही है. वहीं एसीबी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं फरार चल रहा राजेंद्र सिंह अब तक अपने घर भी नहीं पहुंचा है. साथ ही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. फिलहाल, प्रकरण में आला अधिकारियों के सुपर विजन में जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: थाने से फरार SHO की तलाश में जुटी ACB, पहले भी विवादास्पद रह चुका है SHO

50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली महिला हेड कांस्टेबल से पूछताछ जारी

राजधानी की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक आरपीएस अधिकारी को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली आरोपी महिला हेड कांस्टेबल से लगातार पूछताछ कर रही है. आरोपी महिला दो दिन की पुलिस रिमांड पर चल रही है, जिससे प्रकरण में संलिप्त अन्य संदिग्ध लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस पूरे प्रकरण में आरोपी महिला के पति की भूमिका भी संदिग्ध है. उसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: स्कूटी की किश्त के नाम पर शुरू हुआ RPS अधिकारी से रुपए ऐंठना, फिर डिमांड जा पहुंची 50 लाख

गौरतलब है, सीओ को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की डिमांड करने पर जोधपुर पुलिस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से आरोपी को जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जयपुर. राजधानी में एसीबी ने भट्टा बस्ती थाने के हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही एसएचओ राजेंद्र सिंह शेखावत फरार है. एसीबी टीम ने जब राजेंद्र सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की तो वहां से पांच अवैध कटार, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, दो मास्टर की और करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ. इसके बाद राजेंद्र सिंह के खिलाफ उसी थाने में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया, जिस थाने में वह एसएचओ था.

भट्टा बस्ती थाना पुलिस अपने ही निलंबित एसएचओ राजेंद्र सिंह को अब आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए प्रकरण के तहत तलाश रही है. वहीं एसीबी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं फरार चल रहा राजेंद्र सिंह अब तक अपने घर भी नहीं पहुंचा है. साथ ही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. फिलहाल, प्रकरण में आला अधिकारियों के सुपर विजन में जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: थाने से फरार SHO की तलाश में जुटी ACB, पहले भी विवादास्पद रह चुका है SHO

50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली महिला हेड कांस्टेबल से पूछताछ जारी

राजधानी की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक आरपीएस अधिकारी को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली आरोपी महिला हेड कांस्टेबल से लगातार पूछताछ कर रही है. आरोपी महिला दो दिन की पुलिस रिमांड पर चल रही है, जिससे प्रकरण में संलिप्त अन्य संदिग्ध लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस पूरे प्रकरण में आरोपी महिला के पति की भूमिका भी संदिग्ध है. उसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: स्कूटी की किश्त के नाम पर शुरू हुआ RPS अधिकारी से रुपए ऐंठना, फिर डिमांड जा पहुंची 50 लाख

गौरतलब है, सीओ को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की डिमांड करने पर जोधपुर पुलिस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से आरोपी को जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.