जयपुर. हमीर सिंह भायल ने अपने क्षेत्र सिवाना में संचालित सरकारी महाविद्यालय में खाली चल रहे शिक्षकों के पद से जुड़ा सवाल पूछा था. साथ ही यह भी मांग की थी कि उनके क्षेत्र समदड़ी में महिला महाविद्यालय खोला जाए. जवाब में मंत्री ने कहा कि समदड़ी में फिलहाल महिला महाविद्यालय खोलने का कोई विचार नहीं है.
वहीं सिवाना में संचालित महाविद्यालय में कुछ पद खाली हैं. ऐसे में पूरक प्रश्न के जरिए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हालत इससे भी विकट है तो किस कॉलेज में आज शैक्षणिक के 12 पदों में से केवल एक पर ही यूडीसी कार्यरत हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस कॉलेज में हिंदी-अंग्रेजी-इतिहास और भूगोल जैसे विषयों के ही टीचरों के पद खाली चल रहे हैं तो पढ़ाई कैसे होगी.?
यह भी पढ़ेंः सदन में गरजे शिक्षा मंत्री, कहा- स्कूलों में Computer शिक्षक का कोई पद खाली नहीं और सुना दी भाजपा को खरी-खोटी
कटारिया ने इस दौरान भूगोल विषय के एक शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर नावा लगाए जाने पर भी सवाल खड़े किए. जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पिछली सरकार ने अंतिम चुनावी बजट में प्रदेश में 40 नए महाविद्यालय खोले जाने का ऐलान कर दिया. लेकिन उसके लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं की. भाटी ने बताया यही कारण है कि प्रदेश के सरकारी महाविद्यालय में शिक्षकों के कई पद खाली हो गए. भाटी के अनुसार जल्द ही डीपीसी के जरिए और आरपीएससी के जरिए खाली पदों को भरा जाएगा.