ETV Bharat / city

सोलंकी के आरोपों पर भजन लाल जाटव का पलटवार, कहा- सरकार ने किसी भी विधायक के काम में कोई कमी नहीं छोड़ी - Rajasthan Congress

राजस्थान सरकार में गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) ने सोमवार को विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) के आरोपों का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी SC विधायकों का कोई भी काम रुका हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों के कामों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया गया है.

Bhajan Lal Jatav,  Ved Prakash Solanki allegation
भजन लाल जाटव का पलटवार
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 5:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) ने SC (Scheduled Caste) के विधायकों की अनदेखी के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में सभी विधायकों के कामों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया गया है. जाटव ने कहा कि मेरे को लेकर कोई कुछ भी कहे मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं सरकार में बैठा हूं, सरकार के साथ हूं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ हूं.

पढ़ें- पायलट समर्थक विधायक वेद सोलंकी ने एक बार फिर सरकार पर दलित मंत्रियों के अपमान का लगाया आरोप

सभी वर्ग का रखा गया ध्यान

दरअसल, सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने SC वर्ग के विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाया था. इन आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि गहलोत सरकार (Gehlot Government) के पिछले ढाई साल में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है. विधायकों ने जो मांग की उनकी मांगों को पूरा किया गया है.

भजन लाल जाटव का पलटवार

किसी भी विधायक के काम में कोई कमी नहीं

जाटव ने कहा कि गहलोत सरकार में न एससी (SC) विधायकों की मांगों को नजरअंदाज किया गया है और न ही ओबीसी (OBC) वर्ग के विधायकों की अनदेखी. उन्होंने कहा कि जिस विधायकों ने जो मांगा उसे सब मिला है. सरकार ने किसी भी विधायक के काम में कोई कमी नहीं छोड़ी.

अनदेखी का कोई सवाल ही नहीं उठता

मंत्री भजन लाल जाटव ने एससी (SC) का प्रतिनिधित्व कैबिनेट में कम होने के आरोपों पर कहा कि दलित वर्ग से आने वाले विधायक मंत्रिपरिषद में शामिल हैं. संख्या अनुपात में कोई कमी नहीं है. सरकार जब भी कोई निर्णय लेती है तो राय जरूर लेती है. उन्होंने कहा कि अनदेखी का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है. जाटव ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनसे पूछना चाहिए कि किस तरह की अनदेखी हो रही है.

पढ़ें- विधायक VS मंत्री Again : पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने लगाए राज्यमंत्री सुभाष गर्ग पर आरोप...कहा- SC-ST के खिलाफ गलत कामों में गर्ग शामिल

मैं सीएम गहलोत के साथ हूं

भजन लाल जाटव ने कहा कि मैं सरकार का हिस्सा हूं, सरकार के साथ हूं, मुख्यमंत्री के साथ हूं और हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हैं. भर्तियों के आरोपों के ऊपर जाटव ने कहा कि जल्द ही भर्तियों में आ रही परेशानियों का समाधान भी होगा. इस सरकार (Rajasthan Government) में किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.

प्राथमिकता के साथ पूरा किया गया काम

जाटव ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण बजट (Rajasthan Budget) को थोड़ा सा डायवर्ट किया गया था, लेकिन इसके बावजूद अगर किसी विधायक ने मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) के सामने बात रखी है तो उसकी बात को प्राथमिकता के साथ पूरा किया गया है.

फोन टैपिंग कैसे होती है मुझे नहीं पता

फोन टैपिंग (Phone Tapping) के मामले पर भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) ने कहा कि फोन टैपिंग (Phone Tapping in Rajasthan) किस तरह से होती है मुझे यह पता नहीं. मेरा फोन न तो पहले कभी टेप हुआ था और न अभी टेप हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं तकनीक का जानकार नहीं हूं, इसलिए मुझे यह पता नहीं है कि फोन टैपिंग कैसे होती है.

पढ़ें- रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग

क्या है पूरा मामला...

बता दें, पायलट कैंप (Pilot Camp) के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने विधानसभा में दलित मंत्रियों को माइक वाली सीट नहीं उपलब्ध करवाने के आरोप लगाए थे. इसके बाद हाल ही में हेमाराम इस्तीफा प्रकरण मामले में राजनीतिक नियुक्तियां गैर कांग्रेसी नेताओं के होने का आरोप लगाया, साथ ही सरकार पर दलित अधिकारियों का अपमान करने का भी आरोप लगा दिया. अब एक बार फिर सोलंकी ने सरकार पर मंत्री टीकाराम जूली और भजनलाल जाटव को सरकार की मंत्रिमंडलीय समिति, उप समिति और एंपावर्ड कमेटियों में शामिल नहीं करने पर सवाल उठाए हैं.

सोलंकी ने फोन टैपिंग के भी लगाए आरोप

साथ ही राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच सोलंकी ने कहा कि राजस्थान में विधायकों के फोन टैप (Phone Tapping) हो रहे हैं. सोलंकी ने दावा किया है कि विधायकों के साथ ही कई बड़े अधिकारियों के भी इस समय फोन टैप किए जा रहे हैं. इसके बाद से ही राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में भूचाल आ गया है. सोलंकी के इन सभी आरोपों पर सोमवार को मंत्री भजन लाल जाटव ने पलटवार किया है.

जयपुर. राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) ने SC (Scheduled Caste) के विधायकों की अनदेखी के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में सभी विधायकों के कामों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया गया है. जाटव ने कहा कि मेरे को लेकर कोई कुछ भी कहे मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं सरकार में बैठा हूं, सरकार के साथ हूं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ हूं.

पढ़ें- पायलट समर्थक विधायक वेद सोलंकी ने एक बार फिर सरकार पर दलित मंत्रियों के अपमान का लगाया आरोप

सभी वर्ग का रखा गया ध्यान

दरअसल, सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने SC वर्ग के विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाया था. इन आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि गहलोत सरकार (Gehlot Government) के पिछले ढाई साल में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है. विधायकों ने जो मांग की उनकी मांगों को पूरा किया गया है.

भजन लाल जाटव का पलटवार

किसी भी विधायक के काम में कोई कमी नहीं

जाटव ने कहा कि गहलोत सरकार में न एससी (SC) विधायकों की मांगों को नजरअंदाज किया गया है और न ही ओबीसी (OBC) वर्ग के विधायकों की अनदेखी. उन्होंने कहा कि जिस विधायकों ने जो मांगा उसे सब मिला है. सरकार ने किसी भी विधायक के काम में कोई कमी नहीं छोड़ी.

अनदेखी का कोई सवाल ही नहीं उठता

मंत्री भजन लाल जाटव ने एससी (SC) का प्रतिनिधित्व कैबिनेट में कम होने के आरोपों पर कहा कि दलित वर्ग से आने वाले विधायक मंत्रिपरिषद में शामिल हैं. संख्या अनुपात में कोई कमी नहीं है. सरकार जब भी कोई निर्णय लेती है तो राय जरूर लेती है. उन्होंने कहा कि अनदेखी का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है. जाटव ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनसे पूछना चाहिए कि किस तरह की अनदेखी हो रही है.

पढ़ें- विधायक VS मंत्री Again : पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने लगाए राज्यमंत्री सुभाष गर्ग पर आरोप...कहा- SC-ST के खिलाफ गलत कामों में गर्ग शामिल

मैं सीएम गहलोत के साथ हूं

भजन लाल जाटव ने कहा कि मैं सरकार का हिस्सा हूं, सरकार के साथ हूं, मुख्यमंत्री के साथ हूं और हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हैं. भर्तियों के आरोपों के ऊपर जाटव ने कहा कि जल्द ही भर्तियों में आ रही परेशानियों का समाधान भी होगा. इस सरकार (Rajasthan Government) में किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.

प्राथमिकता के साथ पूरा किया गया काम

जाटव ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण बजट (Rajasthan Budget) को थोड़ा सा डायवर्ट किया गया था, लेकिन इसके बावजूद अगर किसी विधायक ने मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) के सामने बात रखी है तो उसकी बात को प्राथमिकता के साथ पूरा किया गया है.

फोन टैपिंग कैसे होती है मुझे नहीं पता

फोन टैपिंग (Phone Tapping) के मामले पर भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) ने कहा कि फोन टैपिंग (Phone Tapping in Rajasthan) किस तरह से होती है मुझे यह पता नहीं. मेरा फोन न तो पहले कभी टेप हुआ था और न अभी टेप हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं तकनीक का जानकार नहीं हूं, इसलिए मुझे यह पता नहीं है कि फोन टैपिंग कैसे होती है.

पढ़ें- रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग

क्या है पूरा मामला...

बता दें, पायलट कैंप (Pilot Camp) के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने विधानसभा में दलित मंत्रियों को माइक वाली सीट नहीं उपलब्ध करवाने के आरोप लगाए थे. इसके बाद हाल ही में हेमाराम इस्तीफा प्रकरण मामले में राजनीतिक नियुक्तियां गैर कांग्रेसी नेताओं के होने का आरोप लगाया, साथ ही सरकार पर दलित अधिकारियों का अपमान करने का भी आरोप लगा दिया. अब एक बार फिर सोलंकी ने सरकार पर मंत्री टीकाराम जूली और भजनलाल जाटव को सरकार की मंत्रिमंडलीय समिति, उप समिति और एंपावर्ड कमेटियों में शामिल नहीं करने पर सवाल उठाए हैं.

सोलंकी ने फोन टैपिंग के भी लगाए आरोप

साथ ही राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच सोलंकी ने कहा कि राजस्थान में विधायकों के फोन टैप (Phone Tapping) हो रहे हैं. सोलंकी ने दावा किया है कि विधायकों के साथ ही कई बड़े अधिकारियों के भी इस समय फोन टैप किए जा रहे हैं. इसके बाद से ही राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में भूचाल आ गया है. सोलंकी के इन सभी आरोपों पर सोमवार को मंत्री भजन लाल जाटव ने पलटवार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.