जयपुर. नवरात्रि में अष्टमी के मौके पर देशभर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में जयपुर में भी प्रवासी बंगाली कल्चर सोसायटी की ओर से जय क्लब में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें खासतौर पर रविवार को संधि पूजा हुई. इस मौके पर पारंपरिक रूप से बलि भी दी गई.
पढ़ें- वीसी के दौरान निलंबित किए एईएन को मिली राहत...निलंबन पर राजस्थान हाईकोर्ट की रोक
इस मौके पर भैंसे के रूप में कद्दू और 108 बकरे के रूप में 108 किलो केलों की बलि दी गई. जिसमें बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोग मौजूद रहे. इस बार काली की प्रतिमा के साथ गणेश, कार्तिकेय सहित पांच प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.
शहर में जहां नवरात्र का पर्व 9 दिन मनाया जा रहा है, वहीं बंगाली समाज में 4 दिन के लिए काली की प्रतिमा स्थापित करके उत्सव मनाया जाता है. अष्टमी पर जो 44 मिनट का संधिकाल होता है उसमें ही देवी की संधि पूजा होती है.