ETV Bharat / city

खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को 3 महीने तक निशुल्क मिलेगी 1 Kg चना दाल - राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित राशन कार्डधारी पात्र परिवारों में अप्रैल, मई और जून महीने में 1 Kg चना दाल का निशुल्क वितरण किया जाएगा. जानकारी के अनुसार प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 11 लाख 85 हजार 293 कार्डधारियों को यह लाभ मिलेगा.

jaipur news, food security scheme, gram pulse
खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को 3 महीने तक निशुल्क मिलेगी 1 Kg चना दाल
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:43 AM IST

Updated : May 25, 2020, 12:01 AM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना में चयनित राशन कार्डधारी पात्र परिवारों को अप्रैल, मई और जून महीने में एक किलोग्राम चना दाल प्रति परिवार को निशुल्क वितरण किया जाएगा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 11 लाख 85 हजार 293 एनएफएसए राशन कार्डधारियों को उचित मूल्य की दुकानों से चना दाल का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश के एनएफएसए के लाभार्थियों को इन 3 महीनों के दौरान लगभग 33 हजार 555 मेट्रिक टन चना दाल का निशुल्क वितरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा

पोस मशीन के माध्यम से होगा दाल का वितरण

खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि चना दाल का ऑनलाइन वितरण सप्लाई चेन मैनेजमेंट के अधीन पोस मशीन के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थापित गोदाम से परिवहन कर्ता के माध्यम से चना दाल पात्र परिवारों की संख्या के अनुसार प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदारों को सप्लाई की जाएगी.

नेफेड उपलब्ध करवाएगा चना दाल

खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि नेफेड द्वारा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से प्रमाणित गुणवत्ता युक्त चना दाल की आपूर्ति निगम को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि नेफेड की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर दाल आपूर्ति किए जाने के लिए मिलर्स को नियुक्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- जयपुरः विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ डिजास्टर एंड मैनेजमेंट एक्ट में एफआईआर दर्ज, सीआईडी सीबी को सौंपी जांच

उच्च अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ भाटी ने बताया कि 17 अप्रैल से दाल की आपूर्ति मिलर्स की ओर से शुरू की जा चुकी है. नैफेड द्वारा सर्वप्रथम अप्रैल माह के लिए दाल की आपूर्ति 30 अप्रैल तक करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि दाल प्राप्त होने के बाद ही खाद्य विभाग द्वारा पात्र परिवारों को वितरण कर दिया जाएगा. प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क वितरित की जाने वाली चना दाल की प्रतिदिन मॉनिटरिंग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारी करेंगे.

जयपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना में चयनित राशन कार्डधारी पात्र परिवारों को अप्रैल, मई और जून महीने में एक किलोग्राम चना दाल प्रति परिवार को निशुल्क वितरण किया जाएगा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 11 लाख 85 हजार 293 एनएफएसए राशन कार्डधारियों को उचित मूल्य की दुकानों से चना दाल का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश के एनएफएसए के लाभार्थियों को इन 3 महीनों के दौरान लगभग 33 हजार 555 मेट्रिक टन चना दाल का निशुल्क वितरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा

पोस मशीन के माध्यम से होगा दाल का वितरण

खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि चना दाल का ऑनलाइन वितरण सप्लाई चेन मैनेजमेंट के अधीन पोस मशीन के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थापित गोदाम से परिवहन कर्ता के माध्यम से चना दाल पात्र परिवारों की संख्या के अनुसार प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदारों को सप्लाई की जाएगी.

नेफेड उपलब्ध करवाएगा चना दाल

खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि नेफेड द्वारा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से प्रमाणित गुणवत्ता युक्त चना दाल की आपूर्ति निगम को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि नेफेड की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर दाल आपूर्ति किए जाने के लिए मिलर्स को नियुक्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- जयपुरः विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ डिजास्टर एंड मैनेजमेंट एक्ट में एफआईआर दर्ज, सीआईडी सीबी को सौंपी जांच

उच्च अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ भाटी ने बताया कि 17 अप्रैल से दाल की आपूर्ति मिलर्स की ओर से शुरू की जा चुकी है. नैफेड द्वारा सर्वप्रथम अप्रैल माह के लिए दाल की आपूर्ति 30 अप्रैल तक करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि दाल प्राप्त होने के बाद ही खाद्य विभाग द्वारा पात्र परिवारों को वितरण कर दिया जाएगा. प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क वितरित की जाने वाली चना दाल की प्रतिदिन मॉनिटरिंग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारी करेंगे.

Last Updated : May 25, 2020, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.