ETV Bharat / city

मेरी जिंदगी का एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना हैः मुख्यमंत्री गहलोत - Chief Minister Ashok Gehlot News

राजस्थान में गहलोत सरकार के एक साल पूरा होने से पहले सोमवार को सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को जन घोषणा पत्र बना चुकी है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के मैनिफेस्टो में किए गए 503 वादों में से सरकार ने एक साल में 119 वादे पूरे किए हैं, जो 24 फीसदी है और 42 फीसदी पर काम चल रहा है.

गहलोत सरकार का एक साल पूरा,  Gehlot government completes one year
सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान में गहलोत सरकार का 17 दिसंबर को एक साल पूरा हो जाएगा. एक साल पूरा होने से एक दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी का एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना है और इसी कारण जनता ने उन्हें तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है.

सीएम गहलोत ने मीडिया से की बातचीत

गहलोत ने कहा कि एक बार फिर जनता ने कांग्रेस पर विश्वास करके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई है, जिसका अब एक साल पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो आशांए और अपेक्षांए जनता ने हमसे की थी उसपर हम एक साल में खड़े उतरे हैं और तभी जनता ने हमें उपचुनावों और निकाय निगम पालिका चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाई है. जनता ने कांग्रेस की सरकार के प्रयासों, नीति और नियत पर मुहर लगाई है.

पढ़ें- गहलोत 'राज' 1 साल : यूडीएच विभाग में नाम की उपलब्धियां, पेंडेंसी ज्यादा

मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले 4 सालों में भी उनकी सरकार इसी तरह से जनता के लिए काम करेगी. गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार कांग्रेस के घोषणा पत्र जिसे जन घोषणा पत्र बना चुकी है उसे पूरा करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मैनिफेस्टो में किए गए 503 वादों में से सरकार ने एक साल में 119 वादे पूरे किए हैं, जो 24 फीसदी है और 42 फीसदी पर काम चल रहा है.

17 दिसंबर को राजस्थान में गहलोत सरकार का 1 साल पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप किसी बड़े फिजूलखर्ची वाले जश्न की बजाय सरकार सादगी पूर्ण तरीके से सेलिब्रेशन करना चाहती है. इसके लिए सरकारी स्तर पर 6 दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हुई है.

पढ़ें- गहलोत 'राज' 1 साल: वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से खास बातचीत

इन कार्यक्रमों के जरिए गहलोत सरकार प्रदेश तो कई अहम सौगातें देने के साथ-साथ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने से लेकर किसानों की समस्याओं पर मंथन तक का काम करेगी. इसके अलावा जनाधार योजना, महिला सशक्तिकरण सम्मेलन और राजस्थान की नई औद्योगिक विकास नीति का भी लोकार्पण किया जाएगा.

ये रहेंगे कल से सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रम

  • सरकार के 1 साल पूरा होने के कार्यक्रमों का आगाज 17 दिसंबर सुबह 7:30 बजे शुरू होगा. अल्बर्ट हॉल से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक रन फॉर निरोगी राजस्थान का आयोजन होगा.
  • 17 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जवाहर कला केंद्र पर 2 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा. इस अवसर पर 1 वर्ष फैसले सहित अनेक पुस्तक का भी विमोचन होगा.
  • दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कृषक कल्याण कोष का शुभारंभ करने के अलावा राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति का भी विमोचन करेंगे. इस अवसर पर कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम और प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया जाएगा.
  • 18 दिसंबर को सुबह 9:30 से 10:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वाल्मीकि नगर में जनता क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे.
  • 10:30 से 12:30 तक मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में निरोगी राजस्थान राज्य स्तरीय समारोह का शुभारंभ किया जाएगा. इसी कार्यक्रम में जनाधार योजना का भी शुभारंभ होगा, जहां लघु फिल्म के जरिए नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा.
  • दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक दुर्गापुरा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित होगा. इस सम्मेलन में इंदिरा महिला शक्ति योजना का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुभारंभ करेंगे.
  • 19 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक बिरला ऑडिटोरियम में एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इस कॉन्क्लेव में राजस्थान औद्योगिक विकास नीति और राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना का लोकार्पण किया जाएगा. एमएसएमई अवार्ड समारोह और एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह का भी आयोजन होगा.
  • शाम 4:30 बजे एमएनआईटी जयपुर में राजस्थान इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन होगा.
  • जयपुर के तीन दिवसीय कार्यक्रमों के बाद 20 से 22 दिसंबर तक जिला स्तर पर सरकार के 1 साल के काम काज को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. प्रभारी मंत्री इन 3 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

निरोगी राजस्थान सरकार का पहला फोकस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोकस इन 3 दिनों में राजस्थान को निरोगी बनाने के अलावा किसानों की समस्याओं के समाधान के अलावा राजस्थान में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं की रोजगार पर भी फोकस रहने वाला है. मुख्यमंत्री ने आयोजन के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयोजन की कमान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को सौंपी है. इन आयोजनों के जरिए सरकार जहां जनता के समक्ष अपने एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने जा रही है, वहीं इन 6 दिनों के जरिए अपने आने वाले एक साल का भी खाका पेश करने की कोशिश करेगी.

जयपुर. राजस्थान में गहलोत सरकार का 17 दिसंबर को एक साल पूरा हो जाएगा. एक साल पूरा होने से एक दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी का एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना है और इसी कारण जनता ने उन्हें तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है.

सीएम गहलोत ने मीडिया से की बातचीत

गहलोत ने कहा कि एक बार फिर जनता ने कांग्रेस पर विश्वास करके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई है, जिसका अब एक साल पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो आशांए और अपेक्षांए जनता ने हमसे की थी उसपर हम एक साल में खड़े उतरे हैं और तभी जनता ने हमें उपचुनावों और निकाय निगम पालिका चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाई है. जनता ने कांग्रेस की सरकार के प्रयासों, नीति और नियत पर मुहर लगाई है.

पढ़ें- गहलोत 'राज' 1 साल : यूडीएच विभाग में नाम की उपलब्धियां, पेंडेंसी ज्यादा

मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले 4 सालों में भी उनकी सरकार इसी तरह से जनता के लिए काम करेगी. गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार कांग्रेस के घोषणा पत्र जिसे जन घोषणा पत्र बना चुकी है उसे पूरा करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मैनिफेस्टो में किए गए 503 वादों में से सरकार ने एक साल में 119 वादे पूरे किए हैं, जो 24 फीसदी है और 42 फीसदी पर काम चल रहा है.

17 दिसंबर को राजस्थान में गहलोत सरकार का 1 साल पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप किसी बड़े फिजूलखर्ची वाले जश्न की बजाय सरकार सादगी पूर्ण तरीके से सेलिब्रेशन करना चाहती है. इसके लिए सरकारी स्तर पर 6 दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हुई है.

पढ़ें- गहलोत 'राज' 1 साल: वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से खास बातचीत

इन कार्यक्रमों के जरिए गहलोत सरकार प्रदेश तो कई अहम सौगातें देने के साथ-साथ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने से लेकर किसानों की समस्याओं पर मंथन तक का काम करेगी. इसके अलावा जनाधार योजना, महिला सशक्तिकरण सम्मेलन और राजस्थान की नई औद्योगिक विकास नीति का भी लोकार्पण किया जाएगा.

ये रहेंगे कल से सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रम

  • सरकार के 1 साल पूरा होने के कार्यक्रमों का आगाज 17 दिसंबर सुबह 7:30 बजे शुरू होगा. अल्बर्ट हॉल से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक रन फॉर निरोगी राजस्थान का आयोजन होगा.
  • 17 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जवाहर कला केंद्र पर 2 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा. इस अवसर पर 1 वर्ष फैसले सहित अनेक पुस्तक का भी विमोचन होगा.
  • दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कृषक कल्याण कोष का शुभारंभ करने के अलावा राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति का भी विमोचन करेंगे. इस अवसर पर कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम और प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया जाएगा.
  • 18 दिसंबर को सुबह 9:30 से 10:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वाल्मीकि नगर में जनता क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे.
  • 10:30 से 12:30 तक मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में निरोगी राजस्थान राज्य स्तरीय समारोह का शुभारंभ किया जाएगा. इसी कार्यक्रम में जनाधार योजना का भी शुभारंभ होगा, जहां लघु फिल्म के जरिए नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा.
  • दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक दुर्गापुरा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित होगा. इस सम्मेलन में इंदिरा महिला शक्ति योजना का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुभारंभ करेंगे.
  • 19 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक बिरला ऑडिटोरियम में एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इस कॉन्क्लेव में राजस्थान औद्योगिक विकास नीति और राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना का लोकार्पण किया जाएगा. एमएसएमई अवार्ड समारोह और एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह का भी आयोजन होगा.
  • शाम 4:30 बजे एमएनआईटी जयपुर में राजस्थान इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन होगा.
  • जयपुर के तीन दिवसीय कार्यक्रमों के बाद 20 से 22 दिसंबर तक जिला स्तर पर सरकार के 1 साल के काम काज को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. प्रभारी मंत्री इन 3 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

निरोगी राजस्थान सरकार का पहला फोकस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोकस इन 3 दिनों में राजस्थान को निरोगी बनाने के अलावा किसानों की समस्याओं के समाधान के अलावा राजस्थान में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं की रोजगार पर भी फोकस रहने वाला है. मुख्यमंत्री ने आयोजन के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयोजन की कमान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को सौंपी है. इन आयोजनों के जरिए सरकार जहां जनता के समक्ष अपने एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने जा रही है, वहीं इन 6 दिनों के जरिए अपने आने वाले एक साल का भी खाका पेश करने की कोशिश करेगी.

Intro:सरकार का एक साल हुआ पुरा कल से 6 दिनों तक सरकार नये कामों की करेगी शुरूआत तो वही मुख्यमंत्री बोले मैनिफेस्टों में किये गये 503 में से 119 वादे किये गये पहले साल में ही पूरे,जनता के लिए किये कामों का ही असर कि चुनावों में जनता ने किया कांग्रेस पर विश्वास,मेरा एक ही उदेश्य जनता की सेवा करना इसी कारण तीसरी बार चुना मुझे मूख्यमंत्रीBody:राजस्थान में गहलोत सरकार को मंगलवार 17 दिसम्बर को एक साल पुरा हो जायेगा एक साल पूरा होने से एक दिन पहले आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री आवास में पत्रकारों से रूबरू हुए इस दोरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जिंदगी का एकमात्र उदेश्य जनता की सेवा करना है इसी के चलते जनता ने उन्हे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है।गहलोत ने कहा कि एक बार फिर विश्वास करके जनता ने कांग्रेस सरकार प्रदेश में बनायी जिसका अब एक साल पूरा हो रहा है अब जो आशांए और अपेक्षांए जनता ने हमसे की थी उसपर हम एक साल में खरे उतरे है तभी जनता ने हमे उपचुनावों और निकाय निगम पालिका चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलायी है। जनता ने कांग्रेस की सरकार के प्रयासों निती और नियत पर मोहर लगायी है मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले चार सालों में भी उनकी सरकार इसी तरह से जनता के लिए काम करेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कांग्रेस के घोषणा पत्र जिसे जन घोषणा पत्र बना चुकी है उसे पूरा करने के लिए काम कर रही है।गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के मैनिफेस्टों में किये गये 503 वादों में से सरकार ने एक साल में 119 वादे पूरे किये है जो 24 प्रतिशत है 42 प्रतिशत पर काम चल रहा है
बाइट अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान
17 दिसंबर को राजस्थान में गहलोत सरकार को 1 साल पूरा होने जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप किसी बड़े फिजूलखर्ची वाले जश्न की बजाय सरकार सादगी पूर्ण तरीके से सेलिब्रेशन करना चाहती है। इसके लिए सरकारी स्तर पर छह दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हुई है। इन कार्यक्रमों के जरिए गहलोत सरकार प्रदेश तो कई हम सौगाते देने के साथ-साथ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने से लेकर किसानों की समस्याओं पर मंथन तक का काम करेगी। इसके अलावा जनाधार योजना महिला सशक्तिकरण सम्मेलन और राजस्थान की नई औद्योगिक विकास नीति का भी लोकार्पण किया जाएगा।

ये रहेंगे कल से सरकार के एक साल पुरा होने के कार्यक्रम

-सरकार के 1 साल पूरा होने के कार्यक्रमों का आगाज 17 दिसंबर सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। अल्बर्ट हॉल से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक रन फ़ॉर निरोगी राजस्थान का आयोजन होगा।
- 17 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जवाहर कला केंद्र पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर 1 वर्ष फैसले अनेक पुस्तक का भी विमोचन होगा।
-दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कृषक कल्याण कोष का शुभारंभ करने के अलावा राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति का भी विमोचन करेंगे। इस अवसर पर कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम और प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया जाएगा।
-18 दिसंबर को सुबह 9:30 से 10:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वाल्मीकि नगर में जनता क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे।
-10:30 से 12:30 तक मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में निरोगी राजस्थान राज्य स्तरीय समारोह का शुभारंभ किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में जनाधार योजना का भी शुभारंभ होगा। जहां लघु फिल्म के जरिए नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा।
- दोपहर एक से 2:00 बजे तक दुर्गापुरा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में इंदिरा महिला शक्ति योजना का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुभारंभ करेंगे।
-19 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक बिरला ऑडिटोरियम में एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इस कॉन्क्लेव में राजस्थान औद्योगिक विकास नीति और राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना का लोकार्पण किया जाएगा। एमएसएमई अवार्ड समारोह और एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह का भी आयोजन होगा। शाम 4:30 बजे एमएनआईटी जयपुर में राजस्थान इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन होगा।
-जयपुर के तीन दिवसीय कार्यक्रमों के बाद 20 से 22 दिसंबर तक जिला स्तर पर सरकार के 1 साल के काम काज को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रभारी मंत्री इन तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
निरोगी राजस्थान सरकार का पहला फोकस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोकस इन 3 दिनों में राजस्थान को निरोगी बनाने के अलावा किसानों की समस्याओं के समाधान के अलावा राजस्थान में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं की रोजगार पर भी फोकस रहने वाला है। मुख्यमंत्री ने आयोजन के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयोजन की कमान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को सौंपी है। इन आयोजनों के जरिए सरकार जहां जनता के समक्ष अपने 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने जा रही है वहीं इन 6 दिनों के जरिए अपने आने वाले 1 साल का भी खाका पेश करने की कोशिश करेगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.