जयपुर. शहर के लोग खुशियों के साथ दिवाली का त्योहार मना सकें, इसके लिए जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम प्रीवेंटिव एक्शन के तहत बदमाशों पर नकेल कसने का काम कर रही है.
कमिश्नरेट स्पेशल टीम एक नई रणनीति के तहत पूर्व में अपराधिक वारदातों में लिप्त रह चुके बदमाश और वर्तमान में सक्रिय बदमाशों पर लगातार नजर रख रही है. इसके साथ ही ऐसे बदमाश जो अपने क्षेत्र में दबदबा कायम करने के लिए लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं, जयपुर पुलिस उन्हें भी चिन्हित कर दबोच रही है.
डीसीपी क्राइम डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम का विशेष अभियान लगातार जारी है. जिसके तहत अक्टूबर में दो बड़ी रेड कंडक्ट की जा चुकी है. और तकरीबन 190 बदमाशों को दबोच लिया है. वहीं कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद इस वर्ष सभी लोग खुशियों के साथ दिवाली का त्यौहार सेलिब्रेट कर सकें, इसके लिए जयपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है.
कमिश्नरेट के चारों जिलों में बदमाशों को चिन्हित कर उनके ठिकानों पर एक साथ दबिश दी जा रही है. दबिश के तहत वाहन चोर, नकाबजन, मादक पदार्थ और हथियार तस्कर, पर्स, मोबाइल, चेन स्नैचर और लंबे समय से फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
दिवाली के त्यौहार के आसपास बदमाश काफी सक्रिय हो जाते हैं. और वारदातों को अंजाम देते हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रीवेंटिव एक्शन के तहत बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. ताकि जयपुर की जनता को एक भयमुक्त वातावरण दिया जा सके.