जयपुर. दिसंबर माह में असामाजिक तत्वों के हमले से गंभीर घायल हुए अमराराम गोदारा, उसकी पत्नी, पिता और छोटे बच्चों सहित 12 स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंच कर (Amraram appeals to Hanuman Beniwal) न्याय की गुहार लगाई. सांसद ने परिजनो से विस्तृत चर्चा करके न्याय की लड़ाई में उनका साथ देने का आश्वासन दिया. सांसद ने कहा मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतंत्रिक पार्टी विधानसभा में भी आवाज उठाएगी.
भाजपा-कांग्रेस पर लगाए आरोप : बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता बचाने का प्रयास कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं स्वयं सड़क पर बैठूंगा. राजस्थान में किले गाढ़कर, ड्रिल करके जिस प्रकार अपराध कारीत करने का नया ट्रेंड शुरू हुआ है, वो चिंताजनक है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जागरूक नागरिक की भूमिका में कार्य कर रहे अमरा राम गोदारा पर जिस तरह जानलेवा हमला किया गया और जिस जघन्यता के साथ उसके शरीर में किलें गाड़कर मानवता को शर्मसार किया गया और गंभीर अपराध को कारित किया गया. उसको देखते हुए लग रहा है कि अपराधी राजस्थान में बेखौफ हैं.
अमराराम ने सांसद को बताया कि जिस तरह उस पर गंभीर जानलेवा हमला किया गया, उसमे मुख्य षड्यंत्रकर्ता और हमलावर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. जिस पर सांसद ने राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में जल्द से जल्द निष्पक्ष अनुसंधान करके सभी शेष अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.