जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा का ब्यावर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 00901 बांद्रा टर्मिनस- लुधियाना पार्सल स्पेशल रेल सेवा 22 अप्रैल, 24 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल, 30 अप्रैल और 2 मई को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर ब्यावर स्टेशन पर 12:10 बजे आगमन और 12:20 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00902 लुधियाना- बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा 22 अप्रैल, 24 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल, 30 अप्रैल, 2 मई और 4 मई को लुधियाना से रवाना होकर और 14:10 बजे प्रस्थान करेगी.
ये पढ़ें: Exclusive: अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन को इलाज मुहैया करवाएगी OPD वैन
देवास -जम्मूतवी- देवास पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन
रेलवे की ओर से कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए देवास- जम्मूतवी- देवास पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये पढ़ें: कोटा में फंसे 20 हजार बच्चे देख रहे घर वापसी की राह...बोले- UP और MP के छात्र गए, हमारी भी सुध ले लो
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 00931 देवास- जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेल सेवा 24 अप्रैल को 2:00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00932 जम्मूतवी- देवास पास स्पेशल रेल सेवा 24 अप्रैल को जम्मूतवी से 20:00 बजे रवाना होकर 26 अप्रैल को 21:30 बजे देवास पहुंचेगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग- अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं.