जयपुर. राज्य सरकार के आदेश के बाद अब प्रदेश भर में आज यानि गुरुवार (23 अप्रैल) से 400 मोबाइल ओपीडी वैन आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगी. दरअसल, इन मोबाइल वैन को कर्फ्यू ग्रस्त और उन इलाकों में तैनात किया गया है. जहां चिकित्सा सुविधा नहीं पहुंच पा रही है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार (22 अप्रैल) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सीएमएचओ और अन्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया था. साथ ही कहा था कि कोरोना प्रभावित, कर्फ्यू ग्रस्त और ऐसे क्षेत्र जहां लॉकडाउन की वजह से सामान्य चिकित्सा सेवाएं नहीं पहुंच रही हैं. वहां 400 मेडिकल मोबाइल वाहनों द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. ये मेडिकल वैन सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चिन्हित किए गए स्थानों पर अपनी चिकित्सा सेवाएं देंगी.
यह भी पढ़ेंः वासुदेव देवनानी का आरोप, कहा- अजमेर चिकित्सा मंत्री का गृह जिला होने पर भी उपेक्षित
इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने जयपुर के एमडी रोड स्थित इस मोबाइल ओपीडी वैन के बारे में जानकारी ली. जहां इसमें तैनात चिकित्सक ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त और कुछ ऐसे क्षेत्र जहां मेडिकल सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन स्थानों पर ये वैन लगाए गए हैं. जहां बीपी, शुगर और इनसे जुड़ी सामान्य लोगों की दवाइयां और इलाज इस वैन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. इस वैन में तैनात चिकित्सक ने यह भी बताया कि वैन में एक नर्सिंग स्टॉफ और कुछ मेडिकल उपकरण और दवाइयों का स्टॉक रखा गया है.