जयपुर. सर्दियों के सीजन में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है और टिकट कंफर्म होना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में स्पेशल रेल सेवाओ का संचालन होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. स्पेशल रेल सेवाओं में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
गाड़ी संख्या 09075/ 09076 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09075 बांद्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल रेल सेवा 24 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 9:10 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09076 जयपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 25 दिसंबर को जयपुर से 11:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
पढ़ेंः ज्ञान प्रकाश कुमावत ने पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राजस्थान का बढ़ाया मान
गाड़ी संख्या 09077/ 09078 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा-
गाड़ी संख्या 09077 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 25 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से 11:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:35 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09078 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 26 दिसंबर को जयपुर से 11:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
दिल्ली- बाड़मेर- दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस का पूर्व की भांति होगा संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 14661 /14662 दिल्ली-बाड़मेर-दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस का संचालन पूर्ववत किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 14659/ 14660 दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली एक्सप्रेस के साथ ही जोधपुर स्टेशन पर विभाजन और मिश्रण पूर्व की भांति होगा. गाड़ी संख्या 12461/ 12462 दिल्ली-जोधपुर-दिल्ली मंडोर एक्सप्रेस का संचालन दिल्ली जोधपुर के मध्य ही किया जाएगा.