जयपुर. कोरोना वायरस विश्व स्तर पर महामारी का रूप ले चुका है. दुनियाभर से इससे बचाव के लिए एहतियात बरते जा रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस को लेकर दिखाई गई ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत की खबर के बाद राजस्थान सरकार ने सचिवालय में अस्थाई प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए हैं.
दरअसल, सचिवालय में हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग अपने काम को लेकर पहुंचते हैं. 4 हजार से अधिक कर्मचारी सचिवालय परिसर में काम करते हैं. ऐसे में स्वागत कक्ष पर लगने वाली भीड़ से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने सचिवालय में कोरोना वायरस से निपटने के इंतजामात को लेकर खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद सरकार हरकत में आई और ना केवल सचिवालय परिसर को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू हुआ, बल्कि सचिवालय में अस्थाई प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई.
यह भी पढ़ें- ये कैसी चूक ? सरकार के हृदय कहे जाने वाले सचिवालय में नहीं है कोरोना की जांच के इंतजामात
कार्मिक विभाग ने इसके लिए देर रात आदेश जारी कर अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा जारी किए जाने वाले सभी तरह के मासिक त्रैमासिक प्रवेश पत्रों को 31 मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया. कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव और विशिष्ट उप सचिव सुरक्षा की ओर से एडवाइजरी और सुरक्षात्मक आदेश जारी किए गए. अब सचिवालय में उप सचिव और उससे ऊपर के अधिकारी से मुलाकात की सहमति मिलने पर ही 1 से 4 बजे तक प्रवेश पत्र बनाए जाएंगे. हालांकि सचिवालय कर्मचारी और आगंतुकों की जांच के लिए थर्मल स्केनर की व्यवस्था भी करने की बात कही जा रही है.