जयपुर. सुप्रीम कोर्ट की ओर से शनिवार सुबह 10:30 बजे अयोध्या मामले को लेकर फैसला सुनाया जाएगा. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में शुक्रवार देर रात आला अधिकारियों ने एक इमरजेंसी बैठक की. वहीं मध्य रात्रि 12 बजे से राजधानी जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
इसके साथ ही राजधानी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. धारा 144 लागू करने के साथ ही पुलिस के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों को भी निरस्त कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज
अयोध्या मामले को देखते हुए राजधानी के संवेदनशील इलाकों में आरएसी, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के ढाई हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी लगातार पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है. वहीं पुलिस के तमाम आला अधिकारियों को फील्ड में घूमकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पूरी निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.