जयपुर. शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कसी है. चूंकि इसी महीने स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर के सर्वे होना है, ऐसे में आम जनता का सहयोग लेने के लिए शनिवार को जागरूकता रैली भी निकाली गई. इस दौरान स्वच्छता के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव का भी संदेश दिया गया.
हेरिटेज निगम स्वास्थ उपायुक्त आशीष कुमार, हवामहल जोन उपायुक्त सुरेंद्र यादव, उद्यान उपायुक्त प्रियव्रत चारण के नेतृत्व में ये जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर आईईसी एक्टिविटी करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
ये रैली बड़ी चौपड़ से होते हुए हवा महल बाजार, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक से दोबारा बड़ी चौपड़ पहुंची. रैली के माध्यम से दोबारा पैर पसार रहे कोरोना को लेकर भी जागरूक किया गया. साथ ही मास्क वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाया.
वहीं नगर निगम ग्रेटर में शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए छेड़े गए अभियान के तहत प्लास्टिक कैरी बैग जब्त करने की कार्रवाई की गई. सांगानेर जोन उपायुक्त आभा बेनीवाल के निर्देश पर राजस्व अधिकारी दीपिका गजराज के नेतृत्व में प्लास्टिक कैरी बैग जब्त करते हुए, 31,500 का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया.