जयपुर. राजस्थान में मंगलवार का दिन सियासी घटनाक्रम के इतिहास में याद रखा जाएगा. आज वह दिन है जब राजस्थान के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने बगावत का झंडा उठाने पर अध्यक्ष पद से हटा दिया.
-
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।#Sachin_pilot #RajasthanPoliticalCrisis #GehlotVsPilot
— Sachin Pilot (@__SachinPilot) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।#Sachin_pilot #RajasthanPoliticalCrisis #GehlotVsPilot
— Sachin Pilot (@__SachinPilot) July 14, 2020सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।#Sachin_pilot #RajasthanPoliticalCrisis #GehlotVsPilot
— Sachin Pilot (@__SachinPilot) July 14, 2020
सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद से भी बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद सचिन पायलट ने अपने ट्विटर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री का पद हटा दिया है. साथ ही पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि 'सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं'.
-
सत्य वचन @SachinPilot 🙏
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए न आगे कर पाएंगे । सत्यमेव जयते । https://t.co/DdJr5M6czp
">सत्य वचन @SachinPilot 🙏
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 14, 2020
आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए न आगे कर पाएंगे । सत्यमेव जयते । https://t.co/DdJr5M6czpसत्य वचन @SachinPilot 🙏
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 14, 2020
आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए न आगे कर पाएंगे । सत्यमेव जयते । https://t.co/DdJr5M6czp
इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और संगठन महामंत्री अविनाश पांडे ने लिखा कि 'सत्य वचन, आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य को काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए न आगे कर पाएंगे, सत्यमेव जयते'. पांडे ने इस ट्वीट के जरिए सचिन पायलट और भाजपा की मिलीभगत की ओर इशारा किया है.
पढ़ें- LIVE : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर...16 जुलाई को हो सकता है मंत्रिमंडल फेरबदल
डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस की कमान
बीते 3 दिनों से चल रही सियासी खींचतान में मंगलवार को नया भूचाल आ गया. बागी हुए राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा को कांग्रेस पार्टी ने उनके पदों से मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है.
वहीं, अब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद डोटासरा ने अपना एक पद छोड़ने की इच्छा जताई है. ऐसे में अब जल्द कैबिनेट विस्तार की खबरें भी सामने आ रही हैं.