जयपुर. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की रौनक पहले की तरह धीरे-धीरे लौटने लगी है. पिछले 7 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर औसत यात्री भार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक तरफ जहां फ्लाइट की संख्या बढ़ी है, वहीं साथ में यात्री भार भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.
जयपुर एयरपोर्ट से रोज 28 फ्लाइट का हो रहा डिपार्चर
खास बात यह है कि सबसे ज्यादा रौनक नवरात्रि के बीते 2 दिन में रही है. कोरोनावायरस के बीच 25 मई से फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ था और अब 5 महीने में पहली बार ऐसा लगने लगा है, जैसे हवाई यात्रा की रौनक वापस लौट रही हो. अब जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना संचालित होने वाली फ्लाइट की कुल संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दिख रही है. दरअसल, सितंबर माह तक कोरोना वायरस के कारण से यात्रियों में फ्लाइट में सफर करने को लेकर डर देखा जा रहा था. अब कोरोना वायरस के एक्टिव कैसे की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. साथ ही देश भर में नए केसे मिलने की दर भी गिरी है. इस तरह अब हवाई यात्रियों के लिए थोड़ी राहत मिली है.
यह भी पढ़ें. निगम चुनाव का चढ़ा रंग, पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी पेश की दावेदारी
इसके साथ ही देश में अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. नवरात्रि के इस पर्व के साथ ही लोगों की व्यस्तता बढ़ रही है. जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पर्यटन सीजन भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में और ज्यादा यात्री भार में बढ़ोतरी होने की उम्मीद भी लगाई जा रही है.
यह भी पढ़ें. जयपुर: अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
बता दें कि इससे पहले सितंबर माह में जयपुर एयरपोर्ट से औसतन 26 फ्लाइट का संचालन शुरू हो रहा था. इस अक्टूबर के महीने में अब रोज औसतन 28 फ्लाइट का संचालन हो रहा है. सितंबर के मुकाबले अब यात्रियों की संख्या में 4300 से बढ़कर 4850 तक जा पहुंची है. जयपुर एयरपोर्ट से पिछले सप्ताह में कुल 382 फ्लाइट का आवागमन हुआ है. जिनके जरिए कुल 33933 यात्रियों ने यात्रा की है.
पिछला सप्ताह जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन
12 अक्टूबर: 2127 यात्रियों का आवागमन हुआ, 2567 यात्री का प्रस्थान हुआ और कुल 56 फ्लाइट संचालित हुई
13 अक्टूबर: 1973 यात्रियों का आगमन हुआ, 2116 यात्री का प्रस्थान हुआ कुल 56 फ्लाइट संचालित हुई
14 अक्टूबर: 2286 यात्रियों का आगमन हुआ, 1979 का प्रस्थान हुआ कुल 46 फ्लाइट संचालित हुई
15 अक्टूबर: 2565 का आगमन हुआ, 2618 यात्रियों का प्रस्थान हुआ और कुल 58 फ्लाइट संचालित हुई
16 अक्टूबर: 2344 यात्रियों का आगमन हुआ, 2018 यात्रियों का प्रस्थान हुआ कुल 50 फ्लाइट संचालित हुई
17 अक्टूबर: 3142 यात्रियों का आगमन हुआ, 2366 यात्रियों का प्रस्थान हुआ कुल 60 फ्लाइट संचालित हुई
18 अक्टूबर: 3602 यात्रियों का आगमन हुआ, 2186 यात्रियों का प्रस्थान हुआ और 56 फ्लाइट संचालित हुई
सबसे ज्यादा यात्री भार मुंबई, बेंगलुरु की फ्लाइट में
जयपुर शहरवासी मुंबई और कोलकाता के लिए ज्यादा सफर कर रहे हैं. दोनों ही शहरों के लिए रोज औसतन पांच-पांच फ्लाइट संचालित हो रही है. इसके अलावा बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद के लिए भी 4 से 5 फ्लाइट संचालित हो रही है. हालांकि, सबसे ज्यादा यात्री भार की बात करें तो मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट में सबसे ज्यादा यात्री भार है. बड़े शहरों में सबसे कम फ्लाइट चेन्नई के लिए है. यहां के लिए मात्र एक फ्लाइट संचालित हो रही है.