ETV Bharat / city

IAS की व्हाट्सएप डीपी लगाकर ठगी का प्रयास, सचिवालय कर्मियों से मांगे गिफ्ट कार्ड

राजस्थान में साइबर ठगी की वारदातों में तेजी से इजाफा हो रहा है. साइबर ठग अब ब्यूरोक्रेसी के उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामले में साइबर ठगों ने आईएएस नवीन महाजन की व्हाट्सएप डीपी लगाकर सचिवालय कर्मचारियों से ठगी की कोशिश की है.

IAS की व्हाट्सएप डीपी लगाकर ठगी का प्रयास
IAS की व्हाट्सएप डीपी लगाकर ठगी का प्रयास
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 8:36 PM IST

जयपुर. प्रदेश में साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. अब साइबर ठगों के निशाने पर राज्य के आला अधिकारी भी है. साइबर ठगों के निशाने पर इस बार वरिष्ठ आईएएस नवीन महाजन आए. कुछ साइबर ठगों ने नवीन महाजन की व्हाट्सएप डीपी लगाकर सचिवालय कर्मचारियों से (cyber fraud attempt to secretariat personnel) अमेजन के गिफ्ट कार्ड मांगे.

रविवार को सचिवालय के कुछ कर्मचारियों के व्हाट्सएप पर वरिष्ठ आईएएस नवीन महाजन की प्रोफाइल फोटो (Profile photo of IAS Naveen Mahajan) लगे नंबर से कुछ व्हाट्सएप मैसेज आया. जिसमें साइबर ठगों ने अमेजॉन गिफ्ट कार्ड मांगे. इसकी जानकारी अन्य कर्मचारियों में तुरंत फैली और नवीन महाजन तक भी पहुंची. फिलहाल साइबर ठगों के इस कारनामे का शिकार कोई कर्मचारी सामने नहीं हुआ है. मामले की जांच साइबर सेल की ओर से की जा रही है.

पढ़ें. महिला ने डीजीपी के नाम से बनाया व्हाट्सएप अकाउंट, एफआईआर दर्ज

मुख्य सचिव समेत यह अधिकारी रह चुके साइबर ठगों के निशाने परः इससे पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा के नाम पर भी इसी तरह से व्हाट्सएप डीपी लगा कर कर्मचारियों से गिफ्ट कार्ड मांगे गए थे. वहीं वरिष्ठ आईएएस रामप्रकाश के पास भी ऐसा ही गिफ्ट कार्ड के लिए मैसेज (cyber crime in Jaipur) आया था. पिछले दिनों ही ग्रेटर नगर निगम जयपुर के कमिश्नर महेंद्र सोनी के व्हाट्सएप डीपी लगे मोबाइल नंबरों से साइबर ठगों ने ऐसी ही वारदात करने की कोशिश की थी. साइबर ठगों के निशाने पर केवल आलाधिकारी ही नहीं, बल्कि कई जनप्रतिनिधि भी रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश में साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. अब साइबर ठगों के निशाने पर राज्य के आला अधिकारी भी है. साइबर ठगों के निशाने पर इस बार वरिष्ठ आईएएस नवीन महाजन आए. कुछ साइबर ठगों ने नवीन महाजन की व्हाट्सएप डीपी लगाकर सचिवालय कर्मचारियों से (cyber fraud attempt to secretariat personnel) अमेजन के गिफ्ट कार्ड मांगे.

रविवार को सचिवालय के कुछ कर्मचारियों के व्हाट्सएप पर वरिष्ठ आईएएस नवीन महाजन की प्रोफाइल फोटो (Profile photo of IAS Naveen Mahajan) लगे नंबर से कुछ व्हाट्सएप मैसेज आया. जिसमें साइबर ठगों ने अमेजॉन गिफ्ट कार्ड मांगे. इसकी जानकारी अन्य कर्मचारियों में तुरंत फैली और नवीन महाजन तक भी पहुंची. फिलहाल साइबर ठगों के इस कारनामे का शिकार कोई कर्मचारी सामने नहीं हुआ है. मामले की जांच साइबर सेल की ओर से की जा रही है.

पढ़ें. महिला ने डीजीपी के नाम से बनाया व्हाट्सएप अकाउंट, एफआईआर दर्ज

मुख्य सचिव समेत यह अधिकारी रह चुके साइबर ठगों के निशाने परः इससे पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा के नाम पर भी इसी तरह से व्हाट्सएप डीपी लगा कर कर्मचारियों से गिफ्ट कार्ड मांगे गए थे. वहीं वरिष्ठ आईएएस रामप्रकाश के पास भी ऐसा ही गिफ्ट कार्ड के लिए मैसेज (cyber crime in Jaipur) आया था. पिछले दिनों ही ग्रेटर नगर निगम जयपुर के कमिश्नर महेंद्र सोनी के व्हाट्सएप डीपी लगे मोबाइल नंबरों से साइबर ठगों ने ऐसी ही वारदात करने की कोशिश की थी. साइबर ठगों के निशाने पर केवल आलाधिकारी ही नहीं, बल्कि कई जनप्रतिनिधि भी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.