जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल की संपत्तियां श्राद्ध पक्ष में भी दोगुनी दरों पर बिक रही है. महज एक पखवाड़े में मंडल ने ₹ 30 करोड़ मूल्य की संपत्ति बेचकर रियल एस्टेट के पंडितों को चौंका दिया है. मंडल ने आरएचबी आतिश मार्केट की 10 दुकानों को 12 करोड़ 97 लाख रुपए में बेचा. जबकि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत 119 आवाज़ बेचकर 17 करोड़ 10 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया.
हिंदू मान्यताओं के अनुसार लोग श्राद्ध पक्ष में खरीददारी से बचते हैं. इसके विपरीत इस साल आवासन मंडल की संपत्तियों को खरीदने में लोगों का उत्साह नजर आया. मंडल की ओर से चलाया जा रहा. बुधवार को नीलामी उत्सव के तहत लोगों ने बढ़ चढ़कर आवास खरीदने में रुचि दिखाई.
वहीं, आतिश मार्केट की 10 दुकानों को खरीदने के लिए नीलामी में 91 लोगों ने भाग लिया. नतीजन जिन दुकानों का न्यूनतम विक्रय मूल्य 4 करोड़ 77 लाख रुपए रखा गया था. वो दुकानें 12 करोड़ 97 लाख 57 हजार रुपए में बिकी. जबकि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किस्तों में आवास योजना में ई ऑक्शन के माध्यम से इस बुधवार 119 आवास बिके. जिससे मंडल को 17 करोड़ 10 लाख रुपए का राजस्व मिला.
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मंडल की संपत्तियों को लेकर लोगों में रुझान बढ़ा है. यही वजह है कि श्राद्ध पक्ष में भी संपत्तियां दोगुनी दरों में बिक रही हैं. महज एक पखवाड़े में मंडल को 30 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
पढ़े -रिकवरी रेट, संक्रमण की संख्या और कोरोना से मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी, जानें सातों संभागों के हाल...
वहीं अब आयुष मार्केट की 14 दुकानों के लिए 14 सितंबर से 16 सितंबर तक ई ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. जबकि 21 से 23 सितंबर तक मानसरोवर और प्रताप नगर में बड़े आवासीय भूखंडों को खरीदने के लिए ई ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. प्रताप नगर में 5 भूखंड जबकि मानसरोवर में 2 भूखंड ई ऑक्शन पर उपलब्ध रहेंगे. प्रताप नगर योजना में एक भूखंड पेट्रोल पंप के लिए आरक्षित रखा गया है.