ETV Bharat / city

एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत की जीत का सिलसिला जारी, नेपाल को 36-6 गोल से रौंदा - एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप जयपुर

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रही 8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत की जीत का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. वहीं, जापान, दक्षिण कोरिया और चीन ने भी अपने-अपने मैच जीते.

jaipur news, सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारत की जीत
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:39 PM IST

जयपुर. मेजबान भारत ने एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में अपनी जीत का सिलसिला गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रखा. नेपाल के साथ हुए मुकाबले में भारत ने नेपाल को 36-6 गोल से रौंद दिया. भारत की ओर से तनीषा और भावना ने शानदार प्रदर्शन किया.

एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप जयपुर की खबर

तनीषा ने 6 तो भावना ने इस मैच में 5 गोल किए. वहीं, अन्य मैच में जापान ने उज्बेकिस्तान को हराया तो वहीं चीन ने कजाकिस्तान को हराया. सभी मुकाबले एसएमएस के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं. जापान ने उज्बेकिस्तान को 40-22 के बड़े अंतर से हराया. जबकि चीन ने कजाकिस्तान को 32-25 गोल से हराया. एक अन्य मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने चाइनीज ताइपे को 38-17 गोल से हराया.

पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी स्कूल व्याख्याता को मातृत्व अवकाश नहीं देने पर HC सख्त, शिक्षा सचिव और निदेशक को किया तलब

23 अगस्त को यह मुकाबले होंगे आयोजित...

  • चीन vs मंगोलिया
  • चाइनीज ताइपे vs उज्बेकिस्तान
  • जापान vs बांग्लादेश
  • नेपाल vs कजाकिस्तान

बता दें कि इस बार 8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को मिली है और सभी मैच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं.

जयपुर. मेजबान भारत ने एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में अपनी जीत का सिलसिला गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रखा. नेपाल के साथ हुए मुकाबले में भारत ने नेपाल को 36-6 गोल से रौंद दिया. भारत की ओर से तनीषा और भावना ने शानदार प्रदर्शन किया.

एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप जयपुर की खबर

तनीषा ने 6 तो भावना ने इस मैच में 5 गोल किए. वहीं, अन्य मैच में जापान ने उज्बेकिस्तान को हराया तो वहीं चीन ने कजाकिस्तान को हराया. सभी मुकाबले एसएमएस के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं. जापान ने उज्बेकिस्तान को 40-22 के बड़े अंतर से हराया. जबकि चीन ने कजाकिस्तान को 32-25 गोल से हराया. एक अन्य मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने चाइनीज ताइपे को 38-17 गोल से हराया.

पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी स्कूल व्याख्याता को मातृत्व अवकाश नहीं देने पर HC सख्त, शिक्षा सचिव और निदेशक को किया तलब

23 अगस्त को यह मुकाबले होंगे आयोजित...

  • चीन vs मंगोलिया
  • चाइनीज ताइपे vs उज्बेकिस्तान
  • जापान vs बांग्लादेश
  • नेपाल vs कजाकिस्तान

बता दें कि इस बार 8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को मिली है और सभी मैच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं.

Intro:जयपुर- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रही 8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत की जीत का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा तो वही जापान, दक्षिण कोरिया और चीन ने भी अपने मैच जीते


Body:मेजबान भारत ने एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है आज नेपाल के साथ हुए मुकाबले में भारत ने नेपाल को 36-6 गोल से रौंद दिया भारत की ओर से तनीषा और भावना ने शानदार प्रदर्शन किया तनीषा ने 6 तो भावना ने इस मैच में पांच गोल किए। वही अन्य मैच में जापान ने उज्बेकिस्तान को हराया तो वहीं चीन ने कजाकिस्तान को हराया। सभी मुकाबले एसएमएस के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं। जापान ने उज्बेकिस्तान को 40-22 बड़े अंतर से हराया तो वही चीन ने कजाकिस्तान को 32-25 गोल से हराया एक अन्य मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने चाइनीज ताइपे को 38-17 गोल से हराया।

शुक्रवार को यह मुकाबले होंगे आयोजित

चीन vs मंगोलिया
चाइनीज ताइपे vs उज्बेकिस्तान
जापान vs बांग्लादेश
नेपाल vs कजाकिस्तान


Conclusion:इस बार 8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को मिली है और सभी मैच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.